Saturday, Sep 30, 2023
-->
deepika-padukone-padmavat-look-is-in-trend

दीपिका पादुकोण का 'पद्मावत' लुक वेडिंग सीजन में हुआ हिट

  • Updated on 4/10/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने फिल्म पद्मावत में अपने सौंदर्य से हर किसी को मंत्रमुक्त कर दिया था और उनके पद्मावत लुक ने दर्शकों के बीच खूब चर्चा भी बटोरी थी।

कपिल शर्मा को इन सितारों का मिला साथ, कहा- 'वह दिल के बुरे नहीं'

अब सुनने में आ रहा है कि वेडिंग सीजन के मौके पर दीपिका का पद्मावत लुक काफी डिमांड में है और होने वाली दुल्हनिया अपनी शादी के दिन ठीक उसी तरह का लुक अपनाना चाहती है।

'राजी' का Trailer हुआ रिलीज, देश के लिए शादी करके पाकिस्तान पहुंची आलिया

फैशन इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों की माने तो,"दीपिका के पद्मावत लुक की तरह हूबहू तैयार होने के लिए काफ़ी डिमांड आ रही है। दुल्हनों के बीच रानी हार के साथ पारंपरिक गोटा पट्टी की ड्रेस की डिमांड देखने मिल रही है, उसके अलावा चाँदबाली, मांग टिका, नथनी और हाथों की उंगलियों को कवर करते हुए हाथ फूल की भी फरमाइशें आ रही है। माथे पर बिंदी लगाना भी दीपिका के इसी लुक से प्रेरित है।"

Navodayatimesबॉलीवुड की लीडिंग लेडी दीपिका पादुकोण अक्सर अपनी प्रत्येक उपस्थिति के साथ ट्रेंड सेट करने के लिए जानी जाती है, चाहे वो उनके ऑन स्क्रीन किरदार की बात हो या फिर किसी इवेंट में उनकी उपस्थिति, दीपिका का स्टाइल हर बार सुर्खियों में बना रहता है।

चाहे वो ओम शांति ओम से शांति की बात हो या फिर कॉकटेल से वेरोनिका, या ये जवानी है दीवानी की नैना या फिर प्यारी पीकू की, दीपिका के हर किरदार को दर्शकों द्वारा खूब सरहाया गया और पसंद किया गया है।

शादी का जोड़ा पहने नजर आईं उर्वशी रौतेला, तस्वीरें देख उड़े सबके होश

दीपिका की हालिया रिलीज पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी। दीपिका ने न केवल पद्मावती के रूप में अपनी एक मजबूत छवि पेश की है बल्कि उनके ऑनस्क्रीन लुक ने भी देश की महिलाओं को मोहित कर लिया है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.