Saturday, Jun 03, 2023
-->
deepika-padukone-ranveer-singh-may-share-wedding-picture-today-at-6-pm

#DeepikaWedsRanveer: इंतजार हुआ खत्म, सामने आईं शादी की तस्वीरें

  • Updated on 11/15/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड का खूबसूरत जोड़ा दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी के बंधन में बंध गए हैं। दीपवीर के फैंस इस बात से बेहद खुश हैं की उनके चहिते दोनों स्टार ने शादी कर ली लेकिन अपने इस नए-नवेले जोड़े की एक भी तस्वीर अब तक ना देख पाना फैंस के लिए काफी दुखदायी हो गया था।

तो अब आपका इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के शादी की ऑफिसियल तस्वीरें सामने आ चुकीं हैं। इन तस्वीरों में रणवीर सिंह हमेशा की तरह हैंडसम दिख रहे हैं तो वहीं दीपिका पादुकोण दुल्हन बनकर बहुत ही खूबसूरत नजर आ रहीं हैं।

Navodayatimes

फरहा खान ने दीपवीर को दिया नायाब तौहफा, देखकर इस कदर खुश हुए दीपिका-रणवीर

शादी से पहले ही दीपवीर ने बता दिया था की वह इस शादी को काफी स्पेशल बनाना चाहते हैं और अपने सभी चाहने वालों के के लिए वह खुद शादी की सभी तस्वीरें शेयर करेंगे। इसके अलावा दोनों ने सभी गेस्ट से भी निवेदन किया था की शादी में कोई भी अपने फोन लेकर आए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Here's an unseen picture of @deepikapadukone with her family during the Nandi Puja.

A post shared by Filmfare (@filmfare) on Nov 15, 2018 at 1:20am PST

जानकारी के मुताबिक दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के जिंदगी के यादगार पलों को मशूहर फोटोग्राफर विशाल पंजाबी ने कैमरे में कैद किया है लेकिन इस बात की अभी कोई भी पुष्टी नहीं है। 

फिलहाल दीपवीर अपनी शादी के हर लम्हे को पूरी तरह से इन्जॉय कर रहे हैं। इस खुशी में उनका पूरा परिवार और करीबी दोस्त भी शामिल हैं। 14 नवंबर को कोंकणी रीति रिवाज के अनुसार दीपवीर की शादी संपन्न हो गई है। आज यानि 15 नवंबर को दोनों सिंधी रिवाजों के साथ शादी करेंगे। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.