Saturday, Sep 23, 2023
-->
deepika-padukone-ranveer-singh-reception-bangalore-home-is-all-set-to-welcome

दीपवीर रिसेप्शन: रॉयल लुक में नजर आए रणवीर और दीप‍िका

  • Updated on 11/21/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दीपवीर की शादी के बाद अब उनके रिसेप्शन की तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं। आज यानि 21 नवंबर को पादुकोण परिवार बैंगलुरु में रिसेप्शन पार्टी को होस्ट कर रहा हैं। दीपवीर 20 नवंबर को ही बैंगलुरु के लिए रवाना हो गए थे। दीपवीर के रिसेप्शन पार्टी की ताजा तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें दोनो कपल रॉयल लुक में नजर आ रहा है।

दीप‍िका-रणवीर का वेडिंग रिसेप्शन: रॉयल लुक में नजर आया कपल

इस फंक्शन के लिए सिर्फ परिवार और खास दोस्तों को ही न्योता मिला है।

Photos : जब स्टेज पर रणवीर ने संभाली दीपिका की साड़ी

रिसेप्शन के सारे इंतजाम खुद दीपिका के माता-पिता देख रहे हैं, जिसके लिए वह शादी के तुरंत बाद ही बैंगलुरु के लिए रवाना हो गए थे।

Photos : जब स्टेज पर रणवीर ने संभाली दीपिका की साड़ी

रिसेप्शन पार्टी में स्टेज पर रणवीर ने संभाली दीपिका की साड़ी।

दीप‍िका-रणवीर का वेडिंग रिसेप्शन: रॉयल लुक में नजर आया कपल

दीपवीर के रिसेप्शन के सारे इंतजाम लगभग हो गए हैं। वहां से कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं जिसे देख हम अंदाजा लगा सकते हैं की पार्टी काफी शानदार होने वाली है। यहां देखें वीडियो।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Look at how @deepikapadukone’s Bangalore residence is lit up to welcome the newly weds.

A post shared by Bollywood (@filmyhaiboss) on Nov 20, 2018 at 7:21am PST

वहीं रिसेप्शन से ठीक पहले इस कपल ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की थीं जो सोशल मीडिया पर छा चुकी हैं। दीपवीर ने अपनी मेहंदी से लेकर शादी तक की खूबसूरत तस्वीरें अपने चाहने वालों के लिए शेयर की। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। 

मेहंदी से लेकर शादी तक हर लुक में छाए रहे दीपवीर, दीपिका लग रहीं अप्सरा तो रणवीर राजकुमार

दीपवीर अपनी शादी में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। दीपिका किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही तो वहीं रणवीर किसी राजकुमार से। दीपवीर के फैंस इन तस्वीरों को देखकर काफी खुश हैं। रणवीर और दीप‍िका ने जो तस्‍वीरें शेयर की हैं उनमें मेहंदी, संगीत और शादी की रस्‍मों की फोटोज हैं। दोनों की यह तस्वीरें उनके मोहब्‍बत की दास्‍तां बयां कर रही है। 

दीपवीर की शादी की तस्वीरें देखने के बाद यह तो कन्फर्म है की अपने रिसेप्शन में भी दीपिका-रणवीर कुछ हटके लगने वाले हैं। रिस्प्शन में बहुत कम समय बचा है तो अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दीपवीर के रिसेप्शन की तस्वीरों के लिए फैंस को कितना इंतजार करना पड़ेगा। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.