Friday, Jun 09, 2023
-->
deepika padukone ranveer singh visit harmandir sahib amritsar on anniversary

तिरुपति दर्शन के बाद हरमिंदर साहिब में मथा टेकते नजर आए दीपिका-रणवीर, देखें Photos

  • Updated on 11/15/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ी में से एक है दीपिका पादुकोण  (deepika padukone) और रणवीर सिंह (ranveer singh) की जोड़ी। कल दोनों ने अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई। 6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने पिछले साल इटली जैसी खूबसूरत जगह पर सात फेरे लिए थे। बता दें इस खास मौके पर दोनों तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए गए थे। वहीं उसके बाद दोनों हरमिंदर साहिब में मथा टेकने गए।

Anniversary पर परिवार संग तिरुपति मंदिर पहुंचे दीपिका-रणवीर, ट्रेडिशनल लुक में आए नजर

उनकी फैमिली भी उनके साथ गई हुई है। सब साथ में काफी एन्जॉय कर रहे हैं। सब ने वहीं लंगर भी खाया। कपल की काफी सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस उसे बेहद पसंद कर रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#ranveersingh #deepikapadukone at the #goldentemple repost from @nitashagaurav #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Nov 14, 2019 at 8:24pm PST

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#ranveersingh & #deepikapadukone ♥️♥️♥️

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Nov 14, 2019 at 11:40pm PST

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Blessed 🙏 #DeepikaPadukone #RanveerSingh 😍❤️ #happyweddinganniversary #Instalove #love #ManavManglani

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on Nov 14, 2019 at 11:52pm PST

आज मना रहे हैं दीपिका-रणवीर शादी की पहली सालगिरह, देखें उनकी शादी की पूरी ALBUM

ये हैं रणवीर की अपकमिंग फिल्म 
रणवीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'पद्मावत' (padmaavat), 'राम लीला' (ram leela) जैसी फिल्में करने वाले दमदार एक्टर रणवीर सिंह ने काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। वहीं अब रणवीर सिंह अपनी जिंदगी की अगली पारी खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जैसे कि हम जानते हैं कि रणवीर इन दिनों पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की बॉयोपिक '83' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

रणवीर सिंह ने पहना एमएस धोनी की बेटी के जैसा चश्मा, इस पर कहा- आजकल के बच्चे सारी बातें पकड़ते हैं

ये हैं दीपिका के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स 
दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म 'छपाक' में नजर आएंगी जोकि अगले साल रिलीज होगी। बता दें कि ये एक एसिड अटैक पीड़ित लक्ष्मी अग्रवाल (Laxmi Agarwal) की कहानी है जिसमें एक एसिड अटैक सर्वाइवर के जीवन को पेश किया जाएगा और उन लोगों के लिए वह एक प्रेरणा है, जिन्होंने इस तरह की स्थिति का सामना किया है। मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित, फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

दीपिका ने कंगना की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' पर दिया बयान तो बहन रंगोली ने लगा दी क्लास

इसके अलावा दीपिका कपिल देव की बायोपिक '83' में भी नजर आएंगी। जिसमें वो रणवीर की पत्नी का रोल अदा करेंगी।

अपनी Wedding Anniversary की कुछ ऐसे तैयारियां कर रहे रणवीर, दीपिका ने शेयर की सैलून की Photo

रामायण में हुई दीपिका की एंट्री
वहीं हाल ही में खबर आई थी कि दीपिका बहुत जल्द डायरेक्टर नितेश तिवारी (nitesh tiwari) में नजर आएंगी जोकि पौराणिक ग्रंथ रामायण (ramayana) पर आधारित होगी। इस फिल्म की खासियत यह है कि ये 3 डी में बन रही है और ये फिल्म भारत में अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होगी। 

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.