Thursday, Jun 01, 2023
-->
deepika-padukone-ranveer-singh-wedding-special-recipe-chef-will-not-cook-again

#DeepikaRanveer: दीपवीर की शादी मे बनेगा एेसा खाना जो कोई नहीं खा पाएगा दोबारा

  • Updated on 11/14/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इस समय दीपवीर की शादी काफी चर्चा में हैं, बस कुछ समय और फिर दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इटली के लेक कोमो जैसी खूबसूरत जगह को दीपवीर ने इस शादी का ग्वाह बनाया है। सभी दीपिका को दुल्हन बनते देखना चाहते हैं। आपको बता दें, ये शादी हर तरह से ग्रेंड होने वाली है। इतना ही नहीं शादी में आने वाले मेहमानों को ध्यान में रखते हुए और कुछ नया करने के लिए शादी में खाना बनाने आए शेफ्स को भी खास हिदायत दी गई है। 

खबरों के मुताबिक शेफ्स को खासतौर पर बताया गया है की शादी के दिन खास तरह का खाना बनाया जाए और इसके अलावा एक शर्त भी रखी गई है। शेफ से कहा गया है की जो भी खाना वो दीपवीर की शादी में बनाएंगे वो फिर कभी किसी और के फंक्शन में नहीं बनेगा। इस शादी में शामिल डिशेज चुनिंदा और बेहद खास होंगी। 

दीपिका की बहन अनीशा ने खुलेआम चिल्लाकर कहा हम हैं 'लड़कीवाले'

ये तो सभी जानते हैं ये दीपवीर की शादी बॉलीवुड की टॉप शादियों में शुमार होने वाली है और अपनी शादी में खुद रणवीर जमकर नांचने वाले हैं। 14 नवंबर को कोंकणी रीति रिवाज और 15 नवंबर सिंधी रिवाजों के साथ शादी संपन्न होगी।

इसके अलावा दीपिका की बहन अनीशा पादुकोण ने अपने इंस्टा अकाउंट पर कुछ मजेदार अपडेट किया है। अनीशा ने दीपिका की शादी के चलते इंस्टा पर अपना नाम तक बदल लिया है। अपनी बहन के प्रति प्यार दिखाते हुए अनीशा ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर '#Ladkiwale' नाम कर लिया है।

जॉन अब्राहम ने दीपवीर की शादी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- 'समय की बर्बादी'

दीपिका-रणवीर 6 साल के रिलेशनशिप के बाद अब शादी कर रहे हैं। इस बात से बॉलीवुड से लेकर उनके फैंस तक काफी खुश हैं। आपको बता दें, दीपवीर ने अपने फंक्शन को बहुत प्राइवेट रखा है। पार्टी की कोई भी फोटो सामने नहीं आ पाई लेकिन पार्टी कैसी रही इसका हिंट सिंगर हर्षदीप कौर ने दे दिया। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.