Wednesday, Sep 27, 2023
-->
deepika padukone reaction on ranveer singh ad for marriage season

रणवीर सिंह ने शादी फंक्शन और मुंडन के लिए दिया विज्ञापन, कुछ ऐसा था इस पर दीपिका का रिएक्शन

  • Updated on 10/31/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह  (ranveer singh) अकसर अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। वहीं हाल ही में रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। ये काफी मजेदार फोटो है। इस फोटो को कैप्शन देते हुए रणवीर ने लिखा है- शादी का सीजन आ चुका है,मनोरंजन के लिए बुलाएं, इवेंट्स, शादी, जन्मदिन पार्टी और मुंडन के लिए उपलब्ध हूं।' इस फोटो पर पत्नी दीपिका पादुकोण का भी जबरदस्त रिएक्शन आया है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Shaadi Season is here! Entertainer for Hire. 🕺🏿 Available for events, wedding, budday party, mundan 🎊

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on Oct 30, 2019 at 7:31am PDT

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की इस फोटो पर कमेंट करते हुए दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने लिखा, 'बुकिंग के लिए दीपिका पादुकोण से संपर्क करें। वहीं, एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने रणवीर की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'दूल्हा चाहिए, कौन है आपकी मैनेजर? हम संपर्क करेंगे।

रणवीर के ऐसे सवाल पूछने पर अनुष्का ने याद दिलाया उनका काम, देखें ये मजेदार वीडियो

ये हैं रणवीर की अपकमिंग फिल्म 
रणवीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'पद्मावत' (padmaavat), 'राम लीला' (ram leela) जैसी फिल्में करने वाले दमदार एक्टर रणवीर सिंह ने काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। वहीं अब रणवीर सिंह अपनी जिंदगी की अगली पारी खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जैसे कि हम जानते हैं कि रणवीर इन दिनों पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की बॉयोपिक '83' (kapil dev biopic 83) की शूटिंग में व्यस्त हैं।

रणवीर सिंह ने पहना एमएस धोनी की बेटी के जैसा चश्मा, इस पर कहा- आजकल के बच्चे सारी बातें पकड़ते हैं

ये हैं दीपिका के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स 
दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म छपाक में नजर आएंगी जोकि अगले साल रिलीज होगी। बता दें कि ये एक एसिड अटैक पीड़ित लक्ष्मी अग्रवाल (Laxmi Agarwal) की कहानी है जिसमें एक एसिड अटैक सर्वाइवर के जीवन को पेश किया जाएगा और उन लोगों के लिए वह एक प्रेरणा है, जिन्होंने इस तरह की स्थिति का सामना किया है। मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित, फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

दीपिका ने कंगना की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' पर दिया बयान तो बहन रंगोली ने लगा दी क्लास

इसके अलावा दीपिका कपिल देव की बायोपिक '83' में भी नजर आएंगी। जिसमें वो रणवीर सिंह की पत्नी का रोल अदा करेंगी।

comments

.
.
.
.
.