Thursday, Mar 23, 2023
-->
deepika-padukone-reveals-the-last-conversation-with-sridevi

दीपिका ने शेयर की श्रीदेवी से हुई वो आखिरी बात, कहा- हमारे बीच साउथ इंडियन कनेक्ट था...

  • Updated on 12/3/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी (Sridevi) आज भले ही इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके बेहतरीन अभिनय के लिए आज भी दुनिया उन्हें याद करती है। वहीं हाल ही में श्रीदेवी के जीवन पर आधारित एक बुक लॉन्च हुई है जिसका नाम 'श्रीदेवी : द ईटरनल स्क्रीन गॉडेस' (sridevi: the internal screen gods) है। 

मां को याद कर जाह्नवी कपूर ने खुद को गिफ्ट की नई कार, ये है कनेक्शन

दीपिका ने कहा हमारे बीच साउथ इंडियन कनेक्ट था...
वहीं इस बायोग्राफी को लॉन्च करने उनके पति बोनी कपूर (boney kapoor) और दीपिका पादुकोण (deepika padukone) पहुंचे थे। इस दौरान दीपिका ने श्रीदेवी से जुड़ी कुछ यादें शेयर की।

उन्होंने बताया कि 'मैं श्रीदेवी से निजी तौर पर काफी जुड़ी हुई थी। मैंने जब बॉलावुड में डेब्यू किया था तभी से वो मेरी हर फिल्म के रिलीज से पहले मुझे पर्सनल मैसेज किया करती थीं। मेरे पास आज भी वो सारे मैसेज हैं। श्रीदेवी मेरे लिए हमेशा से एक सपोर्ट रही हैं, शायद इसकी वजह ये भी है कि हमारे बीच साउथ कनेक्शन है।' 

श्रीदेवी को मिला साउथ इंडस्ट्री का ये अवॉर्ड, बोनी कपूर की आंखें हुई नम

दीपिका ने शेयर ये श्रीदेवी से हुई वो आखिरी बात
दीपिका ने आगे ये भी बताया कि ' घर पर रहने वाले स्टाफ की दिक्कत को लेकर हमारी आखिरी बार बात ये हुई थी।' वहीं हाल ही में श्रीदेवी को ANR अवॉर्ड से दिया गया था जिसे लेने उनके पति और प्रोड्यूसर और बोनी कपूर को आए थे। इस अवॉर्ड को लेते वक्त बोनी कपूर काफी भावूक हो नजर आए।

जी हां, जब वह अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर गए तो  उनकी आंखों नम हो गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मुझे यकीन है कि उन्हें यह पुरस्कार पाने के बाद विनम्रता महसूस होती और मैं विनम्रता के साथ उनकी ओर से इसे स्वीकार करता हूं।'

बता दें कि साउथ के सबसे मशहूर एक्टर और प्रोड्यूसर अक्कीनेनी नागेश्वर राव के नाम पर दिया जाने वाला ये  ANR अवॉर्ड उसे ही दिया जाता है जिसका साउथ की सिनेमा में काफी नाम रहता है। श्री देवी को भी ये अवॉर्ड उनके साउथ की फिल्मों में दमदार एक्टिंग  के लिए दिया गया। आपको बता दें कि 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल के बाथटब में डूबने से श्रीदेवी का निधन हो गया था। जिसके बाद उनकी मौत पर सवाल उठने लगे। 

श्रीदेवी के इस मशहूर गाने का होगा रिक्रिएशन, जॉन और उर्वशी की दिखेगी दमदार केमेस्ट्री

अचानक हुई मौत पर उठे थे कई सवाल
कहने को तो श्रीदेवी की मौत एक हादसा बताया जा रहा है लेकिन उनकी अचानक हुई मौत अपने पीछे कई रहस्यमयी सवाल छोड़ गई है। भला बाथटब में डूबने से किसी इंसान की मौत कैसे हो सकती है? ये सवाल उठा था उस वक्त जब श्रीदेवी को उस हालत में देखा गया था। ये सवाल वो सभी लोग कर रहे थे जो उनसे बेहद प्यार करते हैं। जो उनकी एक्टिंग और खूबसूरती के कायल थे। लेकिन इस सवाल पर पूर्णविराम तब लग गया जब जांच के बाद ये सामने आया की श्रीदेवी की मौत महज के हादसा थी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.