नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पिछले लंबे समय से बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (shahrukh khan) अपनी आगामी फिल्म 'पठान' (pathan) को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में उनके अपोजिट दीपिका पादुकोन (deepika padukone) को कास्ट किया गया है। फिल्म में जॉन अब्राहम (john abraham) भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। वहीं फिल्म के निर्देसक सिद्धार्थ आनंद (siddharth anand) ने शूटिंग शुरु कर दी है।
इस मेगा बजट फिल्म में धमाल मचाएंगे शाहरुख, सलमान और जॉन, दीपिका का भी होगा दमदार रोल
शाहरुख की फिल्म 'पठान' में दीपिका पादुकोण का होगा अतरंगी रोल इसी बीच फिल्म में दीपिका के किरदार का भी खुलासा हो चुका है। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म में एक्ट्रेस एक एजेंट की भूमिका निभाएंगी। बता दें कि इसके अलावा दीपिका सिद्धांत चतुर्वेदी (siddhant chaturvedi) और अनन्या पांडे के साथ शकुन बत्रा की अगली फिल्म में भी व्यस्थ चल रही हैं। वहीं कुछ दिन पहले खबर आई थी कि सलमान खान (salman khan) भी इस मेगा बजट फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं।
बताया जा रहा है कि फिल्म में सलमान का कैमियो रोल होगा, लेकिन फिल्म की कहानी उनके किरदार के बिना पूरी नहीं हो पाएगी। हालांकि अभी इस बात की पुष्टी नहीं हुई है। अगर ऐसा होता है तो उनके फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। बता दें कि पठान एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी जो यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। वहीं इस फिल्म के जरिए किंग खान लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं।
एक बार फिर डबल रोल में नजर आएंगे शाहरुख, साउथ के इस डायरेक्ट से मिलाया हाथ
ये है शाहरुख की अपकमिंग फिल्में वहीं पठान के अलावा एक्टर राजुकमार हिरानी (rajkumar hirani) और साउथ फिल्ममेकर एटली संग फिल्में करने जा रहे हैं। वहीं ये पहली बार होगा जब शाहरुख किसी साउथ के डायरेक्टर के साथ का मे करेंगे। फिल्म में शाहरुख डबल रोल में नजर आएंगे जहां वह बाप और बेटचे दोनों का किरदार निभाएंगे।
फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प होगी जहां पिता और उसके बेटे के बीच जेनेरेशन गैप का मुद्दा दिखाया जाएगा। फिल्म में शाहरुख एक सीनियर रॉ एजेंट का किरदार निभाने जा रहे हैं। उन्हें अपने गैंगस्टर बेटे को पकड़ने के मिशन पर भेजा गया है। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि शाहरुख खान के मेकअप पर काफी जोर दिया जाएगा। उन्हें बतौर एक पिता दिखाने के लिए प्रॉस्थिटिक का इस्तेमाल होगा। वहीं फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरु की जाएगी।
अब आर माधवन के 'ड्रीम प्रोजेक्ट' में यह अहम भूमिका निभाएंगे शाहरुख खान
आर माधवन के 'ड्रीम प्रोजेक्ट' में यह अहम भूमिका निभाएंगे शाहरुख इतना ही नहीं कि शाहरुख खान आर माधवन (R Madhavan) की एक फिल्म में भी नजर आने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक, आर माधवन अपनी ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म रॉकेट्री- द नम्बी इफेक्ट पर काम कर रहे हैं जिसमें उन्होंने शाहरुख खान को कास्ट किया है। वहीं फिल्म की कहानी एक पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन की जिंदगी पर आधारित है जिन्हें जासूसी के आरोपों में फंसा दिया गया था। ऐसे में फिल्म में शाहरुख एक पत्रकार का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे जो नारायण की जिंदगी के हर पहलू को दर्शकों तक पहुंचाएंगे।
खास बात बता दें कि आर माधवन ही नंबी नारायण का रोल निभाते हुए नजर आने वाले हैं। इसे अलावा फिल्म के निर्देशन से लेकर इसके लेखन तक, हर पहलू खुद आर माधवन ही संभाल रहे हैं।
दिल्ली, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भूकंप के तेज झटके
अडानी मामले की JPC की मांग पर अडिग विपक्षी दलों ने संसद में किया...
केजरीवाल बोले- पीएम मोदी अगर दिल्ली जीतना चाहते हैं, तो उन्हें पहले...
बेमौसम बारिश से गेहूं की खड़ी फसल को नहीं पहुंचा ज्यादा नुकसान : कृषि...
राहुल गांधी का ओम बिरला से आग्रह: मंत्रियों के बेबुनियाद आरोपों का...
Electoral Bonds के खिलाफ याचिकाओं को बृहद पीठ को सौंपने पर विचार...
बिना Security चेक के एयरपोर्ट के अंदर जा रहे थे करण जौहर, Video देख...
अमृतपाल के तीन और साथियों को डिब्रूगढ़ जेल लाया गया
दिल्ली भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता अगले बजट तक विधानसभा से निलंबित
स्विमिंग पूल में उतरीं Shweta Tiwari, बिकनी अवतार में देख आहें भरने...