Friday, Sep 29, 2023
-->
deepika padukone share a screen short on instagram story anjsnt

जब दीपिका को यूजर ने दी गाली तो एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब कहा- अब तुम्हारे परिवार को होगा गर्व

  • Updated on 2/13/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड हस्तियां की लाइफ में कई बार ऐसा पल आता है जब वो सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो जाते हैं।ऐसे में कुछ सितारें ट्रोलर्स को पलटकर जवाब दे देते हैं तो कुछ चुप रह जाते हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ हुआ है।

दीपिका पादुकोण को उनके इंस्टाग्राम पर एक शख्स ने गंदा मैसेज किया। उस मैसेज को देखकर दीपिका को काफी गुस्सा आया और उन्होंने उस शख्स को सबक सिखाने का फैसला लिया। 

दीपिका पादुकोण पहनती हैं इतना पहंगा मास्क, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे आप

ऐसे सिखाया सबक
दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्क्रीनशॉर्ट शेयर किया है। जिसमें एक यूजर उन्हें गालियां मैसेज कर रहा था। इस स्क्रीनशॉर्ट शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा कि अब तुम्हारे परिवार और तुम्हारे दोस्तों को तुम पर काफी गर्व होगा।

आपको बता दें कि हाल ही में दीपिका अपने मास्क को लेकर काफी सुर्खियों में आ गई थी।  दरअसल, दीपिका पादुकोण एक पार्टी में गईं। जहां उन्होंने ब्लैक बॉडीसूट के साथ ब्लैक पैंट और ब्लैक मास्क पहना था। इस मास्क की कीमत 3 ..4 हजार नहीं बल्कि 25 हजार है। खबरों के अनुसार दीपिका का यह मास्क लुईस वेटॉन (Louis Vuitton mask) का है और यह कंपनी महंगी कीमत की चीजों के लिए जानी जाती है।

नेहा कक्कड़ कर रहीं थीं घर की सफाई, रोहनप्रीत ने किया कुछ ऐसा, वायरल हुई Video

दीपिका के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी
वहीं बॉलीवुड के साथ-साथ अब दीपिका हॉलीवुड में भी अपना नाम कमाना चाहती हैं। बताया जा रहा है कि दीपिका ने एक बार अपना रुख हॉलीवुड इंडस्ट्री की ओर कर लिया है। खबरें हैं कि अब दीपिाक ने उन्होंने अमेरिका की एक टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी आईसीएम पार्टनर्स के साथ हाथ मिला लिया है जो उन्हें हॉलीवुड फिल्में दिलाने में मददगार साबित होगी। 

अनुराग कश्यप और एकता 'दोबारा' के लिए आये एक साथ, तापसी करेंगी मुख्य भूमिका

फाइटर में भी आएंगी नजर
वहीं हाल ही में खबर आई थी कि दीपिका बहुत जल्द रितिक रोशन (hrithik roshan) के साथ  'फाइटर' (Fighter) में नजर आने वाली हैं। हाल ही में रितिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया है जिसमें सिद्धार्थ आनंद के प्रोडक्शन हाउस 'MARFLIX’ तले बन रही इस फिल्म में उनके अपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। इसे शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है कि 'MARFLIX विजन की फाइटर की झलक प्रस्तुत करता हूं। दीपिका पादुकोण के साथ यह मेरी पहली उड़ान होगी। मैं इस बढ़िया सफर के लिए पूरी तरह तैयार हूं।

पढ़ें बॉलीवुड की बड़ी खबरें...

 

 

comments

.
.
.
.
.