Tuesday, May 30, 2023
-->
Deepika Padukone shares her audio diary on New Years Day sosnnt

इंस्टाग्राम, ट्विटर पोस्ट डिलीट करने के बाद दीपिका ने शेयर किया Audio, बताई ये बड़ी वजह

  • Updated on 1/2/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार के नाम से मशहूर दीपिका पादोकुण (DEEPIKA PADUKONE) ने नए साल पर अपने फैंस को झटका दे दिया है। अचानक दीपिका के इंस्टाग्राम अकाउंट, टि्वटर हैंडल और फेसबुक अकाउंट से सारी तस्वीरों को गायब देख सोशल मीडिया (social media) यूजर्स हैरान-परेशान हो गए थें जिसके बाद से ये कयास लगाया जाने लगा कि किसी ने एक्ट्रेस का सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया है। 

दीपिका ने अपने टि्वटर और इंस्टाग्राम से डिलीट की सारी तस्वीरें, मचा हंगामा

दीपिका ने शेयर किया Audio
वहीं अब इस बात का खुलासा हो चुका है कि दीपिका ने खुद सभी फोटोज अपने अकाउंट से डिलीट किए हैं। 1 जनवरी को दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऑडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने चाहने वालों को नए वर्ष की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दीं। इस क्लिप में दीपिका ने बताया कि उन्होंने अपना एक ऑडियो डायरी शुरु किया है जिसमें वह अपनी भावनाएं और विचार शेयर कर रही हैं।

दीपिका आगे कहती हैं कि 'मुझे पता है साल 2020 सभी के लिए बहुत बुरा साबित हुआ है। मैं इक साल की शुरुआत पर सभी को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं देना चाहती हूं। यह साल सभी के लिए खुशनुमा साबित हो। हैप्पी न्यू इयर।' हालांकि, इस दौरान दीपिका ने इस बात का जिक्र तक नहीं किया कि आखिरी क्यों उन्होंने अपनी तस्वीरें डिलीट की हैं। 

दीपिका की मुस्कान पर फिदा हुए विदेशी
वहीं अपनी प्यारी और मासूम मुस्कान से लोगों का दिल जीतने वाली दीपिका ने हर बार अपने फैंस का दिल जीता है। ऐसे में उनके इस खूबसूरत स्माइल को एथेंस वासियों ने एक प्रितिमा के रुप में पेश किया है जो वाकई में काफी खूबसूरत है। जी हां, एथेंस एयरपोर्ट पर दुनिया भर के कुछ चुनिंदा लोगों के मुस्कुराते हुए चेहरों की प्रतिमाएं बनाकर रखी गई हैं जिसमें से दीपिका का भी नाम शामिल है। बता दें कि इनमें से एक प्रतिमा दीपिका पादुकोण की भी है।

इन प्रतिमाओं में मौजूद लोगों की मुस्कान को 'प्रामाणिक मुस्कान' माना गया है। वहीं सोशल मीडिया पर यह तस्वीर आगकी तरह फैल रही है। बता दें कि इन प्रतिमाओं पर किसी का नाम नहीं लिखा गया है। हर एक प्रतिमा के साथ उस इंसान का पेशा और देश का नाम लिखा हुआ है। साथ ही यह भी बताया गया है कि वह प्रतिमा किस सामग्री की बनी है। 

2021 में दीपिका पादुकोण आग लगाने के लिए तैयार हैं, यह हैं 5 फिल्में जिन पर वह काम करेंगी

ये हैं दीपिका की अपकमिंग फिल्में
शकुन बत्रा की अगली, नाग अश्विन की अगली, 'द इंटर्न', 'पठान' और 'द्रौपदी' के साथ, दीपिका पादुकोण सभी शैलियों की बड़ी फिल्मों के साथ दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार हैं। वह एक रोमांटिक ड्रामा से जासूसी थ्रिलर, साय-फाई, कॉमेडी-ड्रामा और पौराणिक कथाओं के साथ तैय्यार है। एक के बाद एक बिना ब्रेक लिये। हाल ही में कई बार शहर में वह शकुन बत्रा की अगली फिल्म की शूटिंग के लिए देखी गई। हमेशा की तरहा सहेज कृतज्ञता भाव से, दीपिका (Deepika padukone) ने एक अंग्रेजी दैनिक को बताया सेट पर वापस आना और मुझे वही करना बहुत अच्छा लगता है जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है - कैमरे के सामने अपनी कला को प्रदर्शित करना।

2021 के जॅम-पैक्ड के बारे में आगे बताते हुए, वह कहती है कि अगले साल की शुरुआत में, मैं नाग अश्विन के साथ अपनी फिल्म शुरू कर रही हूं। जैसा कि सभी जानते हैं, मैं अभी शकुन की अगली फिल्म में व्यस्त हूं। उसके बाद, एक फिल्म तै हुई है,जिसकी जल्द ही घोषणा की जाएगी। इसलिए मैं अब लगातार व्यस्त रहूंगी, बिना किसी राहत के। 

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...

शाहरुख की फिल्म 'पठान' में दीपिका पादुकोण का होगा अतरंगी रोल, हुआ खुलासा 

दीपिका पादुकोण ने बदला अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल का नाम, ये है वजह! 

दीपिका की एक्स मैनेजर करिश्मा प्रकाश को NCB ने भेजा समन, फिर बुलाया पूछताछ के लिए 

दीपिका पादुकोण की मैनेजर की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई स्थगित 

Photographers से परेशान हुई दीपिका पादुकोण, दी लीगल Action की धमकी 

इस मेगा बजट फिल्म में धमाल मचाएंगे शाहरुख, सलमान और जॉन, दीपिका का भी होगा दमदार रोल 

NCB ने कोर्ट से कहा- सुनवाई होने तक दीपिका पादुकोण की मैनेजर पर नहीं करेंगे कार्रवाई

दीपिका पादुकोण बनी भारत की सबसे भरोसेमंद महिला सेलिब्रिटी 

अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार और मनीष पॉल TIARA रिपोर्ट मे चमके

ड्रग केस में पूछताछ के बाद सामने आई दीपिका पादुकोण की पहली इंस्टाग्राम पोस्ट, हो रही वायरल

comments

.
.
.
.
.