Friday, Jun 09, 2023
-->
deepika padukone starrer mahabharat adapted novel the palace of illusions

इस नोवल से प्रेरित होगी दीपिका पादुकोण की फिल्म 'महाभारत'

  • Updated on 11/11/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पिछले लंबे समय से आमिर खान (aamir khan) से जुड़ी एक खास खबर सामने आ रही है कि वो बहुत जल्द अपने नए प्रोजेक्ट 'महाभारत' (mahabharat) पर एक वेब सीरीज बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। वहीं अब बताया जा रहा है कि फिल्म के मेकर्स ने एक नॉवेल के राइट्स को खरीदा है और इस नॉवेल से ही फिल्म की कहानी को लिया जाएगा। वहीं चर्चा तो ये भी है कि फिल्म में द्रौपदी का किरदार दीपीका पादुकोण (deepika padukone) निभाएंगी। 

रणवीर नहीं बल्कि रितिक की सीता बनेंगी दीपिका, कुछ ऐसी होगी Love Story

महाभारत को लेकर दीपिका ने कही ये बात
वहीं हाल ही में दीपिका ने एक बयान में कहा, 'मैं द्रौपदी की भूमिका निभाने को लेकर बेहद रोमांचित और सम्मानित महसूस कर रही हूं। मुझे लगता है कि जीवन में एक बार ही ऐसी भूमिका मिलती है। महाभारत अपनी पौराणिक कथाओं और सांस्कृतिक प्रभाव के लिए लोकप्रिय है, इससे कई सबक मिलते हैं, लेकिन ये ज्यादातर पुरुष किरदारों से हैं।'

उन्होंने आगे ये भी कहा कि 'इसे नए द्रष्टीकोण के साथ बताना न केवल दिलचस्प होगा, बल्कि बहुत महत्वपूर्ण भी होगा। हालांकि फिल्म के लिये कलाकारों का चयन अभी नहीं किया गया है। इसके अलावा निर्देशकों की तलाश भी जारी है।'

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है दीपिका-रणवीर का ये Throwback वीडियो

ये होंगे दीपिका के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वहीं दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ दिन पहले खबर आई थी कि दीपिका बहुत जल्द नितेश तिवारी (nitesh tiwari) की फिल्म 'रामायण' (Ramayana) में भी नजर आने वाली हैं जहां वो सीता के किरदार निभाएंगी। वहीं फिल्म में उनके अपोजिट रितिक रोशन (hrithik roshan) राम का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। 

हालांकि इस फिल्म के मेकर्स ने अभी कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है। बता दें नितेश तिवारी और रवि उदयवर द्वारा बनाई जा रही ये फिल्म लाइव-एक्शन ट्राइलॉजी फिल्म साबित होगी। इस फिल्म को 3D में शूट किया जाएगा। इस फिल्म को तमिल और तेलुगू में भी शूट किया जाने वाला है। इस फिल्म का बजट 500 करोड़ माना जा रहा है। 

द्रौपदी की भूमिका निभाएंगी दीपिका पादुकोण

दीपिका की बात की जाए तो मेगास्टार गुलजार द्वारा निर्देशित एसिड अटैक सर्वाइवल की सच्ची कहानी पर आधारित अपनी अगली फिल्म 'छपाक' की तैयारी में व्यस्त हैं। आपको यह भी बता दें कि "छपाक" (chhapaak) को दीपिका पादुकोण द्वारा सह-निर्मित किया जाएगा।

comments

.
.
.
.
.