Saturday, Dec 09, 2023
-->
deepika-padukone-stunning-beach-looks-in-monokini-bold-photoshoot-viral

Pics: देसी अवतार के बाद सामने आया दीपिका का बिकनी लुक, करवाया बोल्ड फोटोशूट

  • Updated on 12/6/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी और रिसेप्शन की तस्वीरों ने काफी सुर्खीयां बटोरी। अपने हर लुक में दोनों सितारे बेहद खूबसूरत लग रहे थे। दीपिका ने अपनी हर तस्वीरों में बेहद प्यारी लग रही हैं। इसके साथ अब दीपिका की कुछ और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें, दीपिका ने GQ मैगजीन के दिसंबर एडिशन के लिए बोल्ड एंड वाइल्ड फोटोशूट करवाया है जो अब वायरल हो रहा है।

दीपिका इस बार मैगजीन के कवर पेज पर नजर आ रही हैं और इस कवर पेज पर दीपिका ने बिकिनी, मोनॉकनी पहना हुआ हैं। दीपिका इन तस्वीरों में काफी हॉट लग रही हैं। मैगजीन ने दीपिका के लुक के साथ टैगलाइन दी है- fearless and fabulous.

देखें तस्वीरें।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

@deepikapadukone's one of the most bankable Bollywood stars in the country and the only female star to have six films breach the ₹100 crore box-office benchmark. She's also our coverstar of the #December2018 issue. Hit the link in bio to get your copy NOW. Photographed by Tibi Clenci (@tibiclenci) _______________________________________________ #DeepikaPadukone #FearlessAndFabulous #DP #CoverStar #Cover #December #2018 #WomenWeLove #GQWoman #GQExclusive #Launch #OutNow #LinkInBio #NewIssue #Luxury #TheGoodLife #DeepVeer #BestForLast _______________________________________________ Jacket by Chapayan (@chalayanstudio) Swimsuit by La Perla (@laperlalingerie)

A post shared by GQ India (@gqindia) on Dec 5, 2018 at 8:26pm PST

जब से दीपिका और रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए एक कार्ड पोस्ट करते हुए शादी की घोषणा की थी। तब से दीपिका भारी-भरकम ज्वेलरी, भारतीय सूट में दिखी लेकिन अब जो तस्वीरें सामने आई है। इन तस्वीरों से किसी के भी होश उड़ जाएंगे। सोशल मीडिया पर भी दीपिका का यह बोल्ड और हॉट अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है।

इन दिनों दीपिका के कामयाबी के तारे बुल्दियों पर है। पहले रणवीर के साथ शादी तो वहीं फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी लिस्ट में टॉप पांच की रैंकिंग में हैं। इससे यह अदाजा लगाया जा सकता है की दीपिका हर तरफ से आगे बढ़ रही हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Actor par excellence, consummate humanitarian, multiple-award-winner, #December2018 cover star. – that's @deepikapadukone for you. Hit the link in bio to get your copy of the issue, out NOW. Photographed by Tibi Clenci (@tibiclenci) _______________________________________________ #DeepikaPadukone #FearlessAndFabulous #DP #CoverStar #Cover #December #2018 #WomenWeLove #GQWoman #GQExclusive #Launch #OutNow #LinkInBio #NewIssue #Luxury #TheGoodLife #DeepVeer #BestForLast _______________________________________________ Dress by Vivienne Westwoos (@viviennewestwood) Bikini by La Perla (@laperlalalingerie) Shoes by Giuseppe Zanotti (@giuseppezanotti) Bracelet by Cartier (@cartier)

A post shared by GQ India (@gqindia) on Dec 5, 2018 at 8:41pm PST

शादी के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का 21 नवंबर को बंगलुरु में और 28 नवंबर को मुंबई में रिसेप्शन रखा गया था, जो बाद भी काफी सुर्खियों में रहा। इस दौरान रणवीर और दीपिका एक दुसरे के साथ काफी अच्छे लग रहे थे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.