Tuesday, May 30, 2023
-->
deepika-padukone-wedding-and-reception-saree-replica-sold-out-read-full-news

जिस साड़ी को पहन दीपिका ने रिसेप्शन में ढाया कहर उसे खरीदने के लिए स्टोर पर हो रही मारामारी

  • Updated on 11/23/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस के कपड़े ट्रेंड में आते देर नहीं लगती। इन दिनों दीपिका पादुकोण का स्टाइल और उनके कपड़े पूरी तरह से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। आपको बता दें, दीपिका ने अपने रिसेप्शन में जो साड़ी पहनी थी उनके लिए स्टोर पर मारामारी हो रही है। दीपिका, अंगाड़ी गैलेरिया की डिजाइन और सब्यसाची द्वारा स्टाइल किए हुए आउटफिट में नजर आईं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने जो साड़ी शादी और रिसेप्शन के दौरान पहनी थी उसकी सारी रेप्लिका डिजाइन काफी तेजी से बिक गईं हैं। इनकी कीमत 2-3 लाख बताई जा रही है। स्टॉक खत्म हो चुका है और फैन्स नए स्टॉक की तैयारी कर रहे हैं। स्टॉक खत्म होने के बाद भी लोग अपने फोन नंबर्स देकर गए हैं ताकि साड़ी आ जाए तो उन्हें जानकारी दे दी जाए।

बैंगलुरु से रिसेप्शन अटेंड कर कुछ इस अंदाज में मुंबई पहुंचे दीपवीर, थके-थके से नजर आए रणवीर

इसके साथ ही दीपवीर बैंगलुरु से अपना रिसेप्शन अटेंड करके मुंबई वापस लौट चुके हैं। एयरपोर्ट पर दोनों को स्पॉट किया गया जहां ये कपल बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। दीपिका-रणवीर पिंक कलर के कपड़ों में मुंबई पहुंचे। दोनों को देखकर ऐसा लग रहा था कि इन्होंने एक-दूसरे को कॉम्पलीमेंट करने के लिए एक जैसे कपड़े पहने हैं।

मुंबई पहुंचने के बाद से ही दीपवीर अपने दूसरे रिसेप्शन की तैयारियों में व्यस्त हो जाएंगे। सुनने में आ रहा है कि दूसरे रिसेप्शन में भवनानी परिवार के सारे रिश्तेदार आएंगे और दोनों को आशीर्वाद देंगे। 

दीपवीर का बैंगलिरु रिसेप्शन भी बेहद शानदार रहा। इस रिसेप्शन में खेल जगत के कई हस्तियों को देखा गया। खबरों की मानें तो मुंबई में दीपवीर के 2 रिसेप्शन होंगे। पहला 28 नवंबर को होगा जो रणवीर की फैमिली होस्ट करेगी जिसमें उनके परिवार के खास लोग शामिल होंगे। इसके बाद1 दिसंबर को इनका दूसरा रिसेप्शन होगा, जहां बॉलीवुड के सभी सितारों को आमंत्रित किया गया है। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.