Tuesday, May 30, 2023
-->
deepika-padukone-will-not-play-with-ranveer-after-holi

इस वजह से शादी के बाद पहली होली रणवीर संग नहीं खेल पाएंगी दीपिका पादुकोण

  • Updated on 3/21/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। होली के इस पावन त्योहार में हम फिल्मी सितारें की बात न करेगें तो लगता है, होली अधूरी रह गई है। साल 2019 बॉलीवुड की कई फिल्मी सितारों की एकसाथ पहली होली है ।

चाहे हम प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास की बात करे या फिर दीपिका-रणवीर शादी की । ये सभी सितारे एक दूसरे के साथ पहली होली मनाएगें । लेकिन इसी बाबत एक खबर आयी है कि इस साल दीपिका-रणवीर पहली होली एक साथ नही मना रहे है।

 

जानकारी के मुताबिक दीपिका बतौर प्रोडयूसर अपनी पहली फिल्म 'छपाक 'को लेकर काफी व्यस्थ है और वो 21 मार्च बुधवार को दिल्ली पहुंचेगी। और फिल्म छपाक की शुटिंग में व्यस्थ रहेगी। इस फिल्म के बीजी शेड्यूल के चलते अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह के साथ इस साल की होली एकसाथ नही मना पाएगीं ।    

Related image  

रणवीर और दीपिका की शादी शुरू से ही सुर्खियों में रही है। इन्होनें  पिछले साल जब अपनी शादी की तारीख का एलान किया था तो उस मौके पर एक खास शादी का कार्ड जारी किया था। उस कार्ड की खासियत थी कि वह हिंदी में लिखा हुआ था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

😍😘 @deepikapadukone #deepikapadukone #deepika #_deepika_beautiful_

A post shared by Deepika 👸👑😘 (@_deepika_beautiful_) on Mar 14, 2019 at 2:14am PDT

फिलहाल दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म छपाक के बीजी शेड्यूल के कारण काफी व्यस्थ है। और इस फिल्म को वह बेतौर प्रोडयूसर प्रोडयूस कर रही है। इसके साथ दीपिका इस फिल्म की लीड भूमिका में दिखेगी। यह एसिड अटैक पर आधारित फिल्म है ।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.