Saturday, Jun 03, 2023
-->
deepti naval birthday special

Birthday special: इस एक्टर से दीप्ति नवल का था खास लगाव, जानें खास बातें

  • Updated on 8/21/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 3 फरवरी 1952 को जन्मी एक्ट्रेस दीप्ति नवल (Deepri naval) बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिनका नाम आज भी उनकी दमदार एक्टिंग और किरदारों के लिए जाना जाता है। दीप्ति ने ऐसे कई किरदार निभाए हैं जिनके लिए उन्हें कई बार सम्मानित भी किया गया है। आज उनके बर्थडे के मौके पर जानते हैं उनके बारे में कुछ रोचक बातें।

Related image

सॉन्ग पछताओगे का टीजर हुआ रिलीज, वीडियो में देखें नोरा और विक्की की Hot केमिस्ट्री

अभिनय के साथ इन कामों में भी माहिर हैं दीप्ति 
दीप्ति नवल ने खुद को केवल एक अभिनेत्री के रूप में स्थापित नहीं किया बल्कि वो एक बेहद अच्छी गीतकार, चित्रकार और फोटोग्राफर भी हैं। पढ़ें दीप्ति नवल के बारे में कुछ बातें।दीप्ति नवल न केवल स्क्रीन पर लेकिन अपनी जिंदगी में भी फारूक शेख के करीब थीं। दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। 

Related image

Epigamia फूड ब्रांड के सीइओ ने दीपिका के साथ विज्ञापन करने पर कही ये बड़ी बात

ये बात कम ही लोग जानते हैं कि उनके पिता उन्हें चित्रकार बनाना चाहते थे लेकिन वो अभिनय करना चाहती थीं। फिर दीप्ति ने दोनों कला को जारी रखा। उनकी कई पेंटिंग प्रदर्शनियों में प्रदर्शित की गई हैं।

Image result for deepti naval

पाकिस्तान ने की प्रियंका को UN एम्बेसडर पद से हटाने की मांग, यूनिसेफ को लिखा खत

फिरौती के खिलाफ दर्ज करा चुकी हैं एफआईआर 
बॉलीवुड में 'चश्मे बद्दूर' और 'श्रीमान श्रीमती' जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दीप्ति नवल का नाता विवादे से भी जुड़ा रहा। बता दें एक्ट्रेस से बिटकॉइन के जरिए करीब 4 लाख की फिरौती मांगी गई थी। दीप्ति नवल को एक धमकी भरा ई-मेल मिला था जिसमें लिखा गया था, "24 घंटे के अंदर उन्हें 4 लाख रुपये देने होंगे नहीं तो उनकी इंटरनेट ब्राउजिंग हिस्ट्री को सार्वजनिक कर देंगे। इस बात से घबराई दीप्ति नवल ने इसके खिलाफ साइबर क्राइम कंप्लेंट दर्ज कराई थी।

Related image

मीका सिंह के साथ काम करने पर अब सलमान खान भी होंगे बैन, जाने पूरा मामला

फारुख शेख से था खास लगाव 
दीप्ति नवल ने अपने सह-कलाकार फारुख शेख को उनके 70वें जन्मदिन पर याद किया था। कई यादगार फिल्में साथ कर चुकी नवल ने फारुख शेख को एक अच्छे इंसान के साथ एक बेहतरीन कलाकार बताया था। 

शैलेंद्र सिंह देशव्यापी यात्रा कर One India my India एंथम के साथ देशवासियों को करेंगे एकजुट

अपने फेसबुक अकाउंड पर फारुख की कुछ फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'हमारे जमाने के बेहतरीन एक्टर फारुख को लव के साथ याद करते हुए, उन्हें कौन भूल सकता है।' 

नुसरत जहां ने पति संग शेयर की संगीत की तस्वीरें, रोमांटिक अंदाज में आए नजर

बता दें कि दीप्ति नवल और फारुख 1980 के दशक में फिल्म 'चश्मे बद्दूर', 'किसी से न कहना', 'रंग बिरंगी',  'साथ- साथ' जैसी कई फिल्मों में एक साथ अदाकारी की थी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.