Thursday, Jun 01, 2023
-->
deepveer-reception-party-amitabh-bachchan-dance-on-jumma-chumma-viral-video

Video: भरी महफिल में अमिताभ ने कहा- 'जुम्मा चुम्मा' तो शाहरुख-मलाइका ने किया 'छईंया-छईंया'

  • Updated on 12/2/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के बाद से लगातार रिसेप्शन का सिलसिला जारी है। 1 दिसंबर को दीपवीर का मुंबई ते ग्रैंड हयात में रिसेप्शन हुई जिसमें बॉलीवुड सितारों का सैलाब सा आ गया। इस पार्टी में अमिताभ बच्चन अपने परिवार संग नजर आए खास बात यह है की दीपवीर की इस खुशी में बिग बी भी अपने कदम नहीं रोक पाए। जी हां बिग बी अपने फिल्म के गाने 'जुम्मा चुम्मा' पर थिरकते नजर आए।

बिग बी का यह डांस वीडिया काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रणवीर भी उनका साथ देते नजर आ रहे हैं। डीजे पर 'जुम्मा चुम्मा' गाना बजा तो बिग बी खुद को रोक नहीं पाए। अमिताभ बच्चन ने रणवीर सिंह के साथ मिलकर खूब डांस किया साथ ही उन्होंने 'देसी ब्वॉयज' के गाने पर भी ठुमके लगाए। अमिताभ के फैंस के ल‍िए ये बेशकीमती मौका है क्‍योंकि अक्‍सर अमिताभ को थिरकते हुए अब कम ही देखा जाता है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

MUST WATCH VIDEO 📹 : Ranveer Singh ( @ranveersingh ) Dancing with Amitabh Bachchan ( @amitabhbachchan ) at his & @deepikapadukone 's Mumbai, India Reception @BollywoodPlex 📸 Follow @bollywoodplex for more updates 🎬 Follow @bollywoodplex 👈 . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . #bollywoodplex #deepikapadukone #ranveersingh #deepveer #deepveerkishaadi #ranveerdeepika #deepikaranveer #indianwedding #bollywood #bollywoodactress #bollywoodstar #nickjonas #priyankachopra #bollywoodactor #aliaabhatt #aliabhatt #ranbirkapoor #deepveerkireception #reception #newlyweds #nickyanka #mumbai #amitabhbachchan #abhishekbachchan

A post shared by BOLLYWOOD PLEX™🔵 (@bollywoodplex) on Dec 1, 2018 at 9:54pm PST

'भाभी' कहने पर आखिर क्यों दीपिका ने बनाया मुंह, मीडिया से कहा...

डांस का सिलसाला पूरी रात चलता रहा। रणवीर सिंह की पार्टी हो और पागलपंती ना हो एेसा कैसे हो सकता है। एक बाद एक गानें बजते रहे और सभी ने डांस फ्लोर पर मजे करते रहे। इसी बीच शाहरूख खान और मलाइका अरोड़ा का गाना छईंया-छईंया बजा, फिर क्या था रणवीर ने किंग खान और मलाइका को अपने साथ डांस करने के लिए खिंच लिया। 

यह पार्टी काफी शानदार रही। बॉलीवुड के लगभग सितारों ने पहुंच कर चार-चांद लगाए। आपको बता दें कि रणवीर स‍िंह और दीप‍िका पादुकोण लंबे समय से एक दूसरे के साथ रिलेशन में थे और बीते महीने 14-15 तारीख को दोनों सितारों ने एक दूसरे को अपना हमसफर चुना था। 18 नवंबर को दोनों इटली के लेक कोमो में शादी कर भारत वापस आए थे और 21 नवंबर को बेंगलुरू में पहला और 28 नवंबर को मुंबई में दूसरा रिसेप्‍शन दिया था। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.