Sunday, Mar 26, 2023
-->
devoleena bhattacharjee says she is not ready to reveal her partners name sosnnt

जल्द शादी करने वाली हैं Devoleena, इस डर से नहीं बताना चाहती पार्टनर का नाम

  • Updated on 6/7/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। टेलीविजन की सबसे संस्कारी गोपी बहू का किरदार निभाने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) को लेकर एक खास खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि देवोलीना बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। इस बात का खुलासा खुद अभिनेत्नारी ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में किया है। उन्होंने बताया कि वह इस साल ही शादी करने वाली थी लेकिन कोविड की वजह से उन्होंने फिलहाल के लिए अपनी शादी अगले साल तक टाल दी है। 

NCB के सामने रिया चक्रवर्ती का बड़ा खुलासा- बहन और जीजा के साथ गांजा लेते थे सुशांत सिंह राजपूत

देवोलीना ने कहा कि 'मैं अपने बॉयफ्रेंड के साथ इस साल ही शादी करने वाली थी लेकिन कोरोना की वजह से हमने शादी की डेट को आगे बढ़ा दिया और अब हम अगले साल शादी करेंगे। मैं चाहती हूं कि ये महामारी खत्म हो जाए, ताकि मैं आगे की प्लानिंग कर सकूं। मैं अभी बहुत खुश हूं, लेकिन चीजें कब बदल जाएं आप कभी नहीं जानते हैं। मैं जीवन और अलग अलग स्थितियों को समझने के लिए समय निकालना चाहती हूं। भले ही मेरा पार्टनर समझदार और सहायक हैं, लेकिन हम नहीं जानते कब कया हो जाे। मैं चीजों को छिपाती नहीं हूं। अगर मैंने शादी करने का फैसला किया तो मैं सभी को बता दूंगी।'

वहीं देवोलीना ने अपने पार्टनर के नाम का खुलासा करने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि 'वह इस इंडस्ट्री के नहीं है, इस वजह से वह अपना नाम सार्वजनिक करने में सहज नहीं हैं। अगर मैंने नाम बता दिया तो सोशल मीडिया पर लोग उन्हें फॉलो करना चाहेंगे जो हम अभी नहीं चाहते हैं।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.