Monday, May 29, 2023
-->
devoleena targeted  divya husband gagan anjnst

देवोलीना ने साधा दिव्या के पति गगन पर निशाना, कहा- शादी के 3 दिन के अंदर फोड़ दिया था उसका सिर

  • Updated on 12/11/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ये रिश्ता क्या कहलाता है (yeh Rishta Kya Kehlata Hai) फेम दिव्या भटनागर (Divya Bhatnagar) के निधन के बाद से उनकी सबसे करीबी दोस्त देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिव्या के पति को लेकर कुछ ऐसे खुलासे किए जो काफी हैरान कर देने वाले थे।इस बार एक बार फिर से अपनी दोस्त के लिए आवाज उठाई है। इस बार तो उन्होंने कई स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। स्कीन शॉर्ट के साथ ही देवोलीना एक वीडियो इभी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने दिव्या के पति गगन को जेल भेजने की बात कही है।

रिलीज हुआ Shakeela का टीजर, Pornstar के किरदार में आईं नजर

स्क्रीनशॉट में क्या लिखा है
देवोलीना ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं उसमें दिव्या भी कहती हैं कि गगन उनके साथ मारपीट करते हैं। इतना ही नहीं गगन के कई अफेयर्स भी थे और वो ओपन मैरिज के लिए जबरदस्ती भी कर रहे थे।

शादी के बाद फोड़ा गया सिर
देवोलीना ने गगन का भांड़ाफोड़ करते हुए कहा कि शादी की तीन दिन बाद दिव्या का सिरफोड़ दिया गया इतना ही नहीं वो दिव्या और उसके भाई को जानसे मारने की धमकी देता था। दिव्या ने देवोलीना को बताया कि गगन उसे बेल्ट से मारता था।

देवोलीना भी लगा चुकी हैं ऐसा ही आरोप
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि दिव्या उनकी काफी अच्छी दोस्त थी इसके साथ ही वो एक अच्छी इंसान भी थी। उन्होंने कहा कि एक अच्छी इंसान होने के नाते उन्हें रिलेशनशिप में धोखा भी मिला। देवोलीना ने गंगन को लेकर कहा कि गगन दिव्या से साथ मारपीट करता था।

Exclusive: अद्भुत अनुभव था हॉलीवुड फिल्म टेनेट में काम करना : डिंपल कपाड़िया

दिव्या के निधन से देवोलीना को काफी गहरा सदमा लगा है उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कमेंट करते हुए लिखा कि जब कोई किसी के साथ नहीं होता था तो बस तू ही होती थी।दिवु तू ही तो मेरी अपनी थी जिसे मैं डांट सकती थी, रूठ सकती थी, दिल की बात कह सकती थी। मुझे पता है, तुम्हारे लिए जिंदगी बहुत कठिन हो गई थी। असहनीय दर्द था पर मुझे पता है, आज तुम बेहतर दुनिया में हो। सभी दुखों, दर्द, झूठ और धोखे से दूर।

6 महीने की सजा काट चुके हैं गगन
देवोलीना ने आगे कहा कि वो गगन के खिलाफ लीलग एक्शन ले सकती हैं क्योंकि गगन पहले भी शोषण के लिए 6 महीने तक जेल की हवा खा चुके हैं। इसके साथ ही देवोलीना ने धमकी दी कि तू जेल में ही सड़ेगा। 

CCA के पैनल और वीडियो डिस्कशन में प्रकाश झा और सुजॉय घोष ने साझा की अपनी राय

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...

Drug Case: क्या NCB के ही दो अधिकारियों ने की भारती-हर्ष को बेल दिलाने में मदद, किया गया सस्पेंड!

श्लोका मेहता ने दिया बेटे को जन्म, दादा मुकेश अंबानी ने नन्हे मेहमान के साथ शेयर की फोटो

रिलीज हुआ Shakeela का टीजर, Pornstar के किरदार में आईं नजर

Exclusive: अद्भुत अनुभव था हॉलीवुड फिल्म टेनेट में काम करना : डिंपल कपाड़िया

CCA के पैनल और वीडियो डिस्कशन में प्रकाश झा और सुजॉय घोष ने साझा की अपनी राय

Krrish 4: क्या कियारा अडवाणी ने किया कृति सेनन को रिप्लेस?

लाखों लोगों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करती है द जर्नी ऑफ जयपुर पिंक पैंथर

करोड़ों की मदद कर चुके सोनू सूद, क्या आप जानते हैं कहा से लगा रहे इतना पैसा..?

Forbes ने जारी की लिस्ट, अमिताभ बच्‍चन और नेहा कक्कड़ बने टॉप डिजिटल स्‍टार

गुपचुप तरीके से सलमान खान कर रहे इस फिल्म की शूटिंग, सामने आया ये खास Look

comments

.
.
.
.
.