Friday, Sep 22, 2023
-->
dezi-shah-learning-cooking-and-baking-in-lock-down-vbgunt

लॉक डाउन में कुकिंग और बेकिंग सीख रही हैं डेज़ी शाह, फैमिली के साथ वक्त बिताने का मौका मिला

  • Updated on 4/14/2020

नई दिल्ली टीम डिजिटल। लॉक डाउन में सेलेब्स जनता को घर पर ही रहने का संदेश देने के लिए अपनी फैन फॉलोइंग का बाखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं कई दिनों बाद मिले इस ब्रेक के दौरान ज्यादातर कलाकार घर पर ही कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं। सिने अभिनेत्री डेजी शाह ने नवोदय टाइम्स को बताया कि वो इन दिनों परिवार के साथ बिता रही हैं। हालांकि काफी वक्त बाद घर पर रहने के मौके का इस्तेमाल वो कुकिंग और बेकिंग सीखने में कर रही हैं।

 

comments

.
.
.
.
.