Tuesday, Oct 03, 2023
-->
dhaakad star cast first look release jsrwnt

कंगना की 'धाकड़' से सामने आया दिव्या दत्ता और अर्जुन रामपाल का फर्स्ट लुक

  • Updated on 1/20/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (kangana ranaut) की फिल्म 'धाकड़' (dhaakad) जल्द बॉक्स ऑफिस (box office) पर धमाल मचाने आने वाली है। बताया जा रहा है यह हिंदी सिनेमा की पहली नायिका-प्रधान एक्शन फिल्म है। हर बार की तरह इस बार भी कंगना एकदम अलग और दमदार किरदार में नजर आ रही हैं। फिल्म को डारेक्ट रजनीश राजी घई ने किया है और सोहिल मकलाई फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म से कंगना, अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता का पहला लुक जारी हो गया है।

धाकड़ में कंगना स्पाई एजेंट अग्नि के किरदार में हैं। कंगना ने इस फिल्म के किरदार के लिए बहुत मेहनत की है। उन्होंने सोशल मीडिया में वीडियोज शेयर करके बताया भी था कि वे बॉक्सिंग, किक बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ले रहीं थी। धाकड़ की शूटिंग इन दिनों मध्य प्रदेश में चल रही है।

कंगना का फर्स्ट लुक

फिल्म में कंगना रनौत एक स्पेशल एजेंट अग्नि के रोल में हैं। फिल्म के पोस्टर में कंगना के हाथ में तलवार है। उनके बैकग्राउंड में लाशों का ढेर है, जिससे पता चलता है कि कंगना का किरदार काफी दमदार है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

अर्जुन रामपाल का फर्स्ट लुक
अर्जुन रामपाल ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपना फर्स्ट लुक शेयर किया। उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'शैतान का नया नाम है, रुद्रवीर। इस किरदार को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं। यह एक ही समय में खतरनाक, घातक और कूल है। यह रहा मेरा पहला लुक। धाकड़ 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arjun (@rampal72)

दिव्या दत्ता का फर्स्ट लुक

वहीं दिव्या दत्ता ने भी अपने किरदार रोहिणी की पहली झलक शेयर की। पोस्टर में दिव्या एक पैर में घुटनों तक चढ़ी साड़ी और अंगुलियों के बीच सिगरेट लेके बैठी हैं। इस पोस्टर के साथ दिव्या ने कैप्शन दिया- वो डरावनी दिखती है, लेकिन इससे तो यह भी पता नहीं चलता कि वो कितनी बुरी है। धाकड़ 1 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। 

यूट्यूब से डिलीट किया टीजर

धाकड़ का टीजर 45 सेकेंड का है, जो एक्शन से भरा हुआ है। वहीं कंगना भी आग की लपटों के बीच दमदार एक्शन कर रही हैं। कंगना पूरी खून से सनी हुई नजर आ रही हैं। धाकड़ के टीजर वीडियो को रिलीज होने के बाद यूट्यूब से हटा दिया गया था, जिसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन कंगना के ऑफिशनयल इंस्टाग्राम पर आप इसे देख सकते हैं। 

घटाया 20 किलो वजन

कंगना रनौत ने अपनी आगामी फिल्म थलाइवी (Thalaivi) के लिए 20 किलो वजन बढ़ाया था मगर 2 महीने में फिर अपना वजन कम कर लिया,ताकि फिल्म धाकड़ (dhaakad) और तेजस (Tejas) के किरदारों में फिट बैठ सकें। बता दें अभिनेत्री ने अपनी फिल्म 'थलाइवी' की शूटिंग इस बढ़े वजन के साथ पूरी की। थलाइवी में कंगना तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभाने वाली हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.