Thursday, Jun 08, 2023
-->
dhankhar teases raghav chadha over dating rumours with parineeti chopra

जब सभापति ने AAP नेता राघव चड्ढा से लिए मजे, कहा- 'आप सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं'

  • Updated on 3/25/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। दोनों की डेटिंग की खबरें अब संसद तक जा पहुंची हैं। जी हां, इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जहां संसद में सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) राघव चड्ढा को चिढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। 

जब सभापति ने AAP नेता राघव चड्ढा से लिए मजे
जगदीप ने राघव की चुटकी लेते हुए कहा कि आपको सोशल मीडिया पर काफी स्पेस मिल रहा है. आज का दिन शायद आपके लिए चुप्पी का है। यह सुनते ही वहां मौजूद सभी नेता हंस पड़ते हैं। हालांकि, राघव ने इसपर कोई जवाब नहीं दिया। 

बता दें कि हाल ही में परिणीति और राघव को एक साथ एक रेस्टोरें के बाहर स्पॉट किया गया। वहीं दोनों की इस मुताकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिसके बाद से ही दोनों सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं जब राघव ने परिणीति और उनके रिश्ते के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'आप मुझसे राजनीति के बारे में सवाल करिए लेकिन परिणीति से जुड़े सवाल मत पूछिए।" 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.