Friday, Sep 29, 2023
-->
dharmendra dont want to celebrate his bdy because of kisan protest sosnnt

किसान आंदोलन को लेकर बेहद दुखी हैं Dharmendra, कहा- कैसे मनाऊं अपना जन्मदिन?

  • Updated on 12/9/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र (dharmendra) आज पूरे 85 साल के हो चुके हैं लेकिन शायद वह इस साल अपना सेलिब्रेट करना नहीं चाहते हैं। जी हां, देश की मौजूदा हालात के बारे में बात करते हुए अपनी चिंता जाहिर की है और ऐलान किया है कि वह इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। 

Bdy spl: धर्मेंद्र के एक फोन कॉल से टूट गई थी हेमा और जितेंद्र की शादी

किसान आंदोलन को लेकर बेहद दुखी हैं Dharmendra
दरअसल, किसान आंदोलन (farmers protest) को लेकर देशभर में अफरा-तफरी मचा हुई है। वहीं सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए आज 8 दिसम्बर को किसानों द्वारा भारत बंद किया गया है। ऐसे में देश में फैल रही आशांति को लेकर धर्मेंद काफी दुखी हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि लोग कोरोना वायरस को भी भूल गए हैं। देशभर में अफरा तफरी फैली है, मैं जन्मदिन कैसे मनाऊं? हम सब भारत मां के बच्चे हैं। इंसानियत से बढ़कर कोई धर्म नहीं। किसी की शराफत, मजबूरी या इंसानियत का फायदा ना उठाएं। किसान क्या बोलना चाहते हैं, उनकी बात एक बार सुन लो। वो सड़कों पर बैठे हैं इतनी सर्दी में। एक आपसी डायलॉग से हल निकल सकता है।' 

सिंघू बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे युवा किसान की मौत, परिजन बोले ठंड के कारण तोड़ा दम

इस वजह से धर्मेंद्र ने अपना ट्वीट कर दिया था delete
मालूम हो कि कुछ दिन पहले धर्मेंद्र ने किसानों के हित में एक ट्वीट किया था लेकिन फिर बाद में उन्होंने इसे डिलीट भी कर दिया। वहीं अब इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा बस यही मतलब था कि किसानों की बात सुनी जाए। लेकिन लोगों ने हमेशा अलग मतलब निकालते हैं। अब मैं समझ गया हूं और अब मैं सोशल मीडिया से दूरी बानकर रखूंगी क्योंकि ये काफी डरवाना होता है जब कोई आपको ट्रोल करता है। दिल टूट जाता है।  

धर्मेंद्र ने ट्वीट कर लिखा था, 'सरकार से प्रार्थना है... किसानों भाईयों की समस्या का कोई जल्दी से तलाश कर लें... कोरोना के मामलों दिल्ली में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं... यह दर्दनाक है।' लेकिन बाद में उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया था।

B'day Spl: एक ही दिन होता है धर्मेंद्र और शर्मिला टैगोर का जन्मदिन, 8 नंबर से दोनों का है खास नाता

वहीं हिंदी सिनेमा में "ही मैन" के नाम से मशहूर 70-80 के दशक के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र (dharmendra) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। 'शोले', 'चुपके चुपके', यमला पगला दीवाना' जैसी हिट फिल्में देने वाले धर्मेंद्र का हिंदी सिनेमा (hindi cinema) में बड़ा योगदान रहा है। अपने शानदार अभिनय और अपने अलग अंदाज से फैंस का दिल जीत चुके धर्मेंद्र ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं जिसे लोग आज भी याद करते हैं। वहीं एक दौर था जब इंडस्ट्री में उनके नाम का डंका बजता था।

फिल्मों के साथ-साथ धर्मेंद्र की लव लाइफ भी खूब सुर्खियों में बनी रहती थी। उस दौर की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के रिश्ते को लेकर जबरदस्त चर्चाएं थी। शादीशुदा होने के बावजूद भी धर्मेंद्र हेमा मालिनी (hema malini) को अपना दिल दे बैठा थे। ऐसे में हर कोई उनकी लव स्टोरी के बारे में जानना चाहता था क्योंकि उनकी प्रेम कहानी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं थी। वही धर्मेंद्र हेमा के प्यार में इतने पागल थे कि उन्होंने एक फोन कॉल से अभिनेत्री की शादी तक तोड़वा दी थी।

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...

 गुरु नानक जयंती पर हुई 'अपने 2' की घोषणा, फिल्म में नजर आएंगी तीनों पीढ़ियां

पिता सनी देओल, दादा और चाचू से इस खास अंदाज में मनाया अपने लाडले करण का जन्मदिन

अमिताभ बच्चन को लेकर धर्मेंद्र ने किया ट्वीट, मुझे अपने 'छोटे भाई' पर यकीन है जल्द हो जाएगा ठीक

ऋषि कपूर की मौत से सदमे में धर्मेन्द्र कहा- मेरे बेटे जैसा...एक और सदमा...

किसान आंदोलन पर बोलीं मल्लिका शेरावत- 'मैं राजनीति तो नहीं जानती लेकिन...'

किसानों को आतंकवादी कहे जाने पर गुस्साए दिलजीत दोसांझ, बोले-अन्न दाता को आतंकी न कहे

किसान आंदोलन पर बोले दिलजीत दोसांझ- इसे हिंदू-सिख की लड़ाई ना बनाएं... 

किसानों के समर्थन में उतरी प्रियंका चोपड़ा, कहा- किसान हमारे देश के फूड सैनिक हैं...

Farmers Protest: सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं अपनी पार्टी और किसानों के साथ खड़ा

आंदोलन में शामिल किसानों के लिए दिलजीत दोसांझ ने दान किए 1 करोड़ रुपए, सरकार से की ये मांग

 

comments

.
.
.
.
.