Friday, Jun 09, 2023
-->
dharmendra wishes good luck to grandson karan deol

पोते के बॉलीवुड डेब्यू से खुश हैं धर्मेंद्र, सोशल मीडिया पर यूं दे रहे हैं बधाइयां

  • Updated on 8/23/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कई स्टार किड्स बॉलीवुड में डेब्यू करे रहे हैं, वहीं सनी देओल (sunny deol) के बेटे करण देओल (karan deol) आगामी फिल्म 'पल पल दिल के पास' (pal pal dil ke pass) से डेब्यू कर रहे हैं। 
हाल ही में इस खास मौके पर धर्मेंद्र (dharmendra) ने अपने पोते को बधाईंया दी है।

बता दें धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शयर की है। इस वीडियो को कैप्शन देते हुए धर्मेंद्र ने लिखा है-नेक दिल है अपना। आप सब को, धरम को जी जान से प्यार करते है। वहीं अब फिल्म का पहला गाना भी रिलीज कर दिया गया है जिसका नाम है हो जा आवारा (ho jaa awara)।

'साहो' को लेकर प्रभास की भड़ी परेशानी, रातों तक सो नहीं पाए

लद्दाख की खूबसूरत वादियों में शूट हुआ ये गाना 
इस गाने को लद्दाख की खूबसूरत वादियों में शूट किया गया है। ऐसे में करण और उनकी को स्टार साहेर बाम्बा (saher bamba) की केमेस्ट्री भी देखने लायक है। दोनों साथ में काफी क्यूट नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस रोमांटिक सॉन्ग को ऐश किंग और मोनाली ठाकुर (monali thakur) ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है। वहीं सिद्धार्थ (siddharth) और गरिमा (garima) ने इस गीत को लिखा है और तनिश्क बागची (tanishk bagchi) ने इस गाने को म्यूजिक दिया है। 

सारा के चक्कर में कार्तिक ने कैटरीन को दिया धोखा, छोड़ डाला इतना बड़ा इवेंट

इमोशनल हुए सनी देओल 
वहीं खबरें तो जिसे देख उनके पिता सनी देओल काफी इमोशनल नजर आएं। जी हां, सनी देओल ने कहा कि 'बेटे को बड़े पर्दे पर डेब्यू करते देखना मेरे लिए काफी भावुक कर देने वाला पल है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक उसे सराहेंगे और जिस तरह से कई सालों तक उन्होंने मुझ पर प्यार बरसाया उसी तरह करण पर भी प्यार बरसाएंगे।' 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.