Sunday, Sep 24, 2023
-->
dhruva-sarja-undergoes-drastic-transformation-for-kd-the-devil

Dhruva Sarja ने फिल्म 'केडी- द डेविल' के लिए सिर्फ 23 दिनों में किए 18 किलो वजन कम

  • Updated on 1/12/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। केवीएन प्रोडक्शंस की फिल्म केडी - द डेविल काफी दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है।  यह कन्नड़ फिल्म उद्योग की  पहली अखिल भारतीय फिल्म है। अब हमें यह पता चला है  कि मुख्य अभिनेता Dhruva Sarja ने फिल्म के लिए बड़े पैमाने पर परिवर्तन किया है और वजन कम किया है जो आपको निश्चितरूप से आश्चर्यचकित कर देगा।

इस फिल्म के लिए Dhruva Sarja ने महज 23 दिनों में करीब 18 किलो वजन कम किये  उन्होंने अपने डायटीशियन द्वारा दिए गए स्ट्रिक्ट डाइट प्लान को अच्छे से फॉलो किया । फिल्म के निर्देशक प्रेम ने अभिनेता द्वारा किये गए इस जबरदस्त परिवर्तन के लिए एक नोट लिखा। 

संदेश में लिखा था, "23 दिनों में 18 किलो वजन कम करने के बाद ध्रुव सर्जा केडी युद्धक्षेत्र में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। युद्ध नायक को बाहर निकालने के लिए पूरी तरह तैयार है।"

इस फिल्म के टाइटल टीज़र ने इंटरनेट पर खूब तहलका मचाया था।  ध्रुवा सरजा की दमदार पर्फोर्मस और टाइटल टीज़र में उनकी दमदार एंट्री ने सभी को चकित कर दिया था। उनकी बॉडी लैंग्वेज से लेकर उनकी उग्र आँखे ये साबित करती हैं कि  केडी-द डेविल एक्शन प्रिंस की जबरदस्त फिल्मों में से एक होगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.