Friday, Mar 24, 2023
-->
dhvani-bhanushali-latest-single-vaaste-getting-awesome-response-from-audience

धावनी भानुशाली अपने इस गाने से मचा रही हैं 'धमाल'

  • Updated on 5/7/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। धावनी भानुशाली ने हाल ही में एक सिंगल निकाला था 'वास्ते' जो लगातार लोगों का दिल जीत रहा है। दर्शकों की तरफ से इस गाने को बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लॉन्च होने के बाद से ही ये सॉन्ग Gaana.com पर लगातार ट्रेंड कर रहा है। अब तक इस गाने को 25 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

इस सॉन्ग को YouTube चैनल T-Series पर रिलीज किया गया था। पहले चार हफ्ते में ही 'वास्ते' को 190 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा गया। विनय सप्रू और राधिका राव द्वारा निर्देशित इस गीत को अराफात महमूद ने लिखा है। तनिष्क बागची ने इस गाने को म्यूजिक दिया है, जिन्होंने पहले धवानी के ही सॉन्ग 'लेजा रे' और दिलबर (सत्यमेव जयते) की रचना की थी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.