Friday, Mar 31, 2023
-->
dhvani bhanushali song vaaste got 500 million views within 4 months

सिंगर ध्वनी के सॉन्ग 'वास्ते' ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सिर्फ 4 महीने में 500 मिलियन मिल चुके हैं Views

  • Updated on 8/27/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सिंगर ध्वनी भानुशाली (Dhvani bhanushali) के लिए ये साल बेहद ही शानदार है। इस साल उनका सुपरहिट पार्टि नम्बर रिलीज हुआ 'साइको सईया' (psycho saiyan)। जो कि फिल्म 'साहो' (saho) से हैं। वहीं अब उनको एक कारण और मिल गया है सेलिब्रेशन का। ध्वनी का सॉन्ग 'वास्ते' (vaaste) कफी चर्चाओं में रहा। ये गाना अप्रैल के महीने में लॉन्च किया था। वहीं अब 4 महीने के अंदर ही इस गाने पर 500 मिलियन व्यूज हो गए हैं।

Image result for vaaste song

नेहा धूपिया के बर्थडे पर पति अंगद ने शेयर की हॉट तस्वीरें, लिखा रोमांटिक पोस्ट

वास्ते ने सिर्फ 4 महीने में 500 मिलियन पार किए 
जब इस पर ध्वानी से बात की गई तो उन्होंने इस खबर पर अपना खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि, "मैं अभी भी इस अपने इमोशन्स पर काबू नहीं पा रही हूं कि वास्ते इतना बड़ा हिट है।

जॉन अब्राहम की बाटला हाउस पहुंची 100 करोड़ के करीब, 12वें दिन की इतनी कमाई

मैं बस इस बात से बेहद खुश हूं कि दर्शक गीत को पसंद कर रहे हैं और हमारे प्रयासों की सराहना कर रहे हैं। मैं राधिका मैम, विनय सर और तनिष्क को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे प्यार का जादू बुनने में मदद की"।

Image result for dhvani bhanushali

फराह खान को उनकी फिल्मों के लिए मिला सम्मान, सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो

दुनिया के नंबर 1 यूट्यूब चैनल टी-सीरीज पर रिलीज वास्ते को विनय सप्रू और राधिका राव द्वारा निर्देशित किया गया है। अराफात महमूद द्वारा संगीतबद्ध, संगीत तनिष्क बागची द्वारा रचा गया है जिन्होंने पहले ध्वनी के साथ लेजा रे और दिलबर (सत्यमेव जयते) के बनाया था।'वास्ते' दर्शकों के बीच हिट होने के साथ हम युवा पॉप लोगों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.