Thursday, Jun 01, 2023
-->
dia mirza clarifies she dont marry vaibhav lekhi because of pregnancy jsrwnt

दीया मिर्जा ने इस तरह की लोगों की बोलती बंद, कहा- वैभव से शादी का कारण सिर्फ प्रेग्नेंसी नहीं

  • Updated on 4/6/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। 15 फरवरी के दिन एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) बिजनेस मैन वैभव लेखी के साथ शादी के बंधन में बंध गई थी। शादी के लगभग डेढ़ महीने बाद दिया ने प्रेग्‍नेंसी की घोषणा की थी। जिस पर बहुत से लोगों ने सवाल उठाए थे कि वे शादी इसलिए कर रही हैं क्योंकि प्रंग्नेंट हैं। अब इन सब सवालों का दीया ने जवाब दिया है।

दरअसल, एक फैन ने दीया से पूछा, ये बहुत अच्छी बात है, आपको बधाई लेकिन आपने महिला पंडित से फेरों की रस्में करवाकर परंपराओं को तोड़ने की बात कही थी तो आपने शादी से पहले अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस क्यों नहीं की....दीया ने इस फैन को जवाब देते हुए लिखा, अच्छा सवाल है, हमने इसलिए शादी नहीं की क्योंकि हम पेरेंट्स बनने वाले हैं। हम पूरी जिंदगी साथ गुजारना चाहते हैं इसलिए की। जब हम अपनी शादी की प्लानिंग कर रहे थे तो हमें पता चला कि हम पेरेंट्स बनने वाले हैं और प्रेग्नेंसी इसलिए अनाउंस नहीं की क्योंकि तब तक हम मेडिकली श्योर नहीं थे। ये मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत दौर है। मैं सालों से इस दिन की राह देख रही थी।

बता दें कि वैभव और उनकी पहली पत्‍नी सुनैना की एक बेटी है, ज‍िसका नाम समायरा है। यह दीया की दूसरी शादी है और वे पहली बार मां बनने वाली हैं। दीया ने हाल में मालदीव से कुछ फोटोज शेयर की थी। 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial)

साहिल संगा से की थी पहली शादी
आपको बता दें कि दीया ने पहली शादी साहिल संगा नाम के एक शख्स से की थी। दोनों एक दूसरे से काफी प्यार भी करते थे। इतना ही नहीं दोनों ने मिलकर एक प्रोडक्शन हाउस भी खोला था लेकिन दोनों की शादी ज्यादा टाइम तक नहीं चली। दीया मिर्जा और साहिल संघा 11 साल तक रिलेशनशिप में रहे। 2014 में दीया ने साहिल के साथ शादी कर घर बसा लिया। 11 साल पुराना रिश्ता शादी के 5 साल बाद 2019 में खत्म कर लिया।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial)

जीते ये खिताब
साल 2000 में 'मिस एशिया पेसेफिक' जीतने के साथ ही दिया को अपनी खूबसूरत मुस्कान के लिए मिस ब्यूटीफुल स्माइल और मिस क्लोज अप स्माइल का भी खिताब मिला। 2005 में ग्रेट वुमेन एचीवर का खिताब भी जीता। ये खिताब उस साल प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता के साथ ही जीता था।

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें-

वैभव के साथ शादी के बंधन में बंधी दीया मिर्जा, सामने आई ये तस्वीरें

अभिनेत्री दिया मिर्जा और उद्योगपति वैभव रेखी विवाह सूत्र में बंधे 

OMG! एक बार फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रही दीया मिर्जा, 5 साल चली थी पहली शादी

ड्रग केस में फिर से हुई दिया मिर्जा की एक्स मैनेजर राहिला फर्नीचरवाला की गिरफ्तारी

Bdy Spl: जब दिया मिर्जा ने साजिद को कहा था घटिया इंसान, हैदरबाद में की थी छेड़छाड़

Drug Case में नाम आने पर भड़कीं दीया मिर्जा, कहा- करियर बर्बाद करने की साजिश

सुशांत ड्रग्स मामले के तार दीपिका के बाद अब दीया मिर्जा से जुड़े, NCB हुई सक्रिय

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.