Sunday, Jun 04, 2023
-->
diana-penty-completes-virat-kohli-challenge-and-shares-video

ऐसे पूरा किया डायना पेंटी ने विराट कोहली का चैलेंज, Video की शेयर

  • Updated on 3/14/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। डायना पेंटी ने हाल ही में क्रिकेट आइकन विराट कोहली द्वारा शुरू किया गया एक चैलेंज लिया। ये चैलेंज है स्वैगपैक चैलेंज।

इसके लिए विराट ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और दोस्त शिखर धवन को चुनौती दी थी। शिखर ने इसकी चुनौती पंजाबी अभिनेता दिलजीत दोसांझ को दी थी।

'जंगली' के लिए विद्युत जामवाल ने सीखी हाथियों को समझने की भाषा

दिलजीत ने अपना चैलेंज पूरा करके इसे डायना को करने की चुनौती दी। डायना ने दिलजीत की इस चुनौती को माना और इसको पूरा करके इसकी वीडियो सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर डाल दी।

 

A post shared by Diana Penty (@dianapenty) on

इसी के साथ इस श्रृंखला में डायना ने कोरियोग्राफर-फिल्म निर्माता रेमो को चुनौती दी है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.