Saturday, Mar 25, 2023
-->
did urvashi rautela met rishab pant in mumbai hospital actress shared insta story

अस्पताल में ऋषभ पंत का हाल-चाल लेने पहुंचीं Urvashi ! फोटो किया शेयर

  • Updated on 1/6/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। क्रिकेटर ऋषभ पंत मुबंई के अस्पताल में एडमिट है। अब उसी अस्पताल की फोटो उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। जिसके बाद एक्ट्रेस एक बार फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। उर्वशी और ऋषभ पंत को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चाएं होती रहती हैं। जब से ऋषभ पंत का एक्सिडेंट हुआ है एक्ट्रेस से लेकर उनकी मां भी ट्रोलिंग झेल चुकी हैं।

उर्वशी रौतेला ने शेयर की अस्पताल की फोटो
दरअसल उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टा स्टोरी पर मुबंई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल की फोटो शेयर की है। जिसके बाद लोग अटकलें लगाने लगें कि शायद एक्ट्रेस ऋषभ पंत से मिलने अस्पताल गईं है। बता दें कि अभी इस खबर की पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है कि एक्ट्रेस क्रिकेटर से मिलने अस्पताल पहुंची है। लेकिन उर्वशी का यूं अस्पताल की फोटो शेयर करना यूजर्स को कुछ समझ नहीं आ रहा है। कुछ लोग कह रहे हैं कि उन्हें पक्का यकींन है कि उर्वशी ने ऋषभ से मुलाकत की है। आपको बता दें कि इससे पहले क्रिकेटर और अभिनेत्री के अफेयर की खबरें भी अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती थी। 

जब से उर्वशी ने अस्पताल की फोटो शेयर की, यूजर्स उनकी जमकर खिचाई कर रहे हैं। कई लोग इसे चीप पब्लिसिटी भी बता रहे हैं।

इससे पहले एक्ट्रेस की मां मीरा रौतेला भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैं। आपको बता दें कि उर्वशी की मां ने भी ऋषभ पंत के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करते हुए एक पोस्ट शेयर की थी। जिसके बाद यूजर्स उन्हें भी ट्रोल करने लगे थे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.