नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। रहमान द्वारा रचित और अमिताभ भ्टाचार्य द्वारा लिखित फिल्म दिल बेचारा का एल्बम इस समय इंडियन म्यूज़िक इंडस्ट्री के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म के संगीत ने लोकप्रियता की नई ऊंचाइयों को छुआ है। डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज़्यादा व्यूवरशिप हासिल करने वाली फिल्म बन गई है।
फैंस को पसंद आ रहे गाने लोग इस फिल्म की म्यूजिक पर अपार प्यार बरसा रहे हैं, और उन्हीं के अनुरोध पर सोनी म्यूज़िक इंडिया ने इस फिल्म का एक और सॉन्ग मसखरी रिलीज किया। इस गाने को सुनिधि चौहान और हृदय गट्टाणी ने अपनी आवाज़ दी है। यह गाना हसीं मजाक के साथ जिन्दगी की हर समस्याओं का समाधान करने का सुझाव देता है। फिल्म की स्ट्रीमिंग के बाद ,फिल्म के गानों को बहुत सराहा गया है और यह गाना श्रोताओं के अनुरोध पर रिलीज किया गया है।
रिया चक्रवर्ती की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा अपना अहम फैसला
फैंस की डिमांड सोनी म्यूजिक इंडिया के सीनियर डायरेक्टर - मार्केटिंग, सनुजीत भुजबल का मानना है कि श्रोताओं के समक्ष इस फिल्म के म्यूजिक एल्बम को रिलीज करना किसी प्रेरणा से कम नहीं। यह अविश्वसनीय है कि फिल्म के प्रशंसकों ने, दर्शकों ने और ए आर रहमान की म्यूजिक के फैंस ने इस गाने को रिलीज करने का आग्रह किया। हम (सोनी म्यूजिक इंडिया में) दर्शकों के अनुरोध पर इस गाने को रिलीज करके बेहद खुश हैं।
सुनिधि चौहान कहती हैं कि मसखरी बहुत ही मजेदार गीत है जिसमें कई दिलचस्प हिस्से हैं। ए आर रहमान सर के लिए गाना मेरे लिए हमेशा से ही खास रहा है।अमिताभ भट्टाचार्य ने इसे अद्भुत तरीके से पेश किया है इस गाने की वाइब्स को और भी रोचक बनाया है। मसखरी इस गाने में 'पीड़ाहारी बाम' मेरी फेवरेट लाइन है। मैं बेहद उत्साहित हूं कि यह गाना रिलीज हो गया है।
Sushant केस मे CCTV मालिक ने किया बड़ा खुलासा, कैमरे में हुआ सब कुछ रिकॉर्ड
सुनिधि के साथ काम करके मजा आया वहीं सिंगर हृदय गट्टाणी का मानना है कि सुनिधि के साथ इस गाने को गाने का बहुत ही कमाल का अनुभव रहा । यह बहुत ही रोमांचक सॉन्ग है, और अमिताभ भट्टचार्य ने इस गाने के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है वो बहुत ही दिलचस्प है। मैं बेहद खुश हूं कि यह गाना रिलीज़ हो गया है, मुझे श्रोताओं की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार है।
जॉन ग्रीन के उपन्यास 'द फॉल्ट इन ऑर स्टार्स' पर आधारित है दिल बेचारा दो आम लोग किज़ी और मैनी की कहानी है, जो उन पर घटी घटनाओं के बावजूद प्यार में पड़ जाते हैं। फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित मुकेश छाबड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म दिल बेचारा में सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी अहम किरदार में नजर आए, जिसकी स्ट्रीमिंग 24 जुलाई को डिजनी हॉटस्टार पर की गई। सोनी म्यूजिक इंडिया द्वारा निर्मित और ए.आर.रहमान द्वारा कंपोज्ड, इस फिल्म का म्यूज़िक एल्बम अब श्रोताओं के लिए उपलब्ध है।
विकास योजनाओं की सौगात देने वाराणसी पहुंचे PM मोदी
JP नड्डा का आरोप- राहुल गांधी का अहंकार बड़ा और समझ बहुत छोटी
शत्रु संपत्ति अधिनियम के तहत ‘बाबा बिरयानी' के मालिक की संपत्ति जब्त
Bheed Review: कोरोना काल की खौफनाक कहानी को दोहराती है 'भीड़'
राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं, सभी के भगवानः फारूक अब्दुल्ला
2020 दिल्ली दंगा मामलाः IB अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या में ताहिर...
राहुल गांधी के बचाव में उतरे केजरीवाल, बोले- जनता और विपक्ष का काम है...
निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति पर उच्चतम न्यायालय के आदेश की हो रही...
कपिल सिब्बल को आयकर विभाग की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस के...
अडाणी पावर ने सपोर्ट प्रोपर्टीज में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची