Monday, Oct 02, 2023
-->

दिलीप कुमार की हालत में सुधार, तीन दिन रखा जाएगा ICU में

  • Updated on 8/6/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। किडनी संबंधी बीमारियों के कारण यहां एक अस्पताल में भर्ती गुजरे जमाने के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार के स्वास्थ्य में अब सुधार हो रहा है और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए उन्हें आगामी तीन दिन के लिए आईसीयू में रखा जाएगा।

लता मंगेश्कर ने ट्विटर पर दिलीप कुमार के अच्छे सेहत की कामना

अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। 94 वर्षीय दिलीप को शरीर में पानी की कमी और मूत्रनली में संक्रमण के कारण बुधवार सुबह उपनगर बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लीलावती अस्पताल के उपाध्यक्ष अजय कुमार पांडे ने कहा, ‘‘आज उन्हें बुखार नहीं आया और ना ही सांस लेने में परेशानी हुई।

दिलीप कुमार की सेहत में नहीं सुधार, हालत नाजुक

वह होश में हैं और कल की तुलना में उनका क्रिएटिनिन स्तर कम हो गया है। उन्होंने कहा, ‘उनकी आयु को देखते हुए उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है और उपचार का उनके शरीर पर कितना असर होता है, इस आधार पर वह दो-तीन दिन आईसीयू में रहेंगे।’

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.