Friday, Sep 29, 2023
-->
diljit dosanjh accused of insulting the indias flag singer clarifies in his new tweet

'पंजाबी नहीं आती तो गूगल कर लिया करो' कोचेला में झंडे विवाद पर Diljit ने लगाई ट्रोलर्स की क्लास

  • Updated on 4/27/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की फैन फोलोइंग काफी लंबी है। एक्टर के हर अंदाज के लोग दीवाने है। हाल में दिलजीत ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करके इतिहास रच दिया है। वह कोचेला म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म करने वाले पहले पंजाबी सिंगर बन गए हैं, लेकिन इस धमाकेदार परफॉर्मेंस के बाद वह विवादों के घेरे में भी आ गए हैं। जिसके बाद दिलजीत ने फर्जी मैसेज पोस्ट करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। 

दिलजीत दोसांझ पर लगा झंडे का अपमान करने का आरोप
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर फॉरवर्ड किया जा रहा है। जिसमें दिलजीत भीड़ में तिरंगा लिए एक महिला के बारे में कुछ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक्टर ने कहा कि "एह मेरे पंजाबी भाई भवन लेई, मेरे देश दा झंडा लाइके खादी आ कुड़ी, एह मेरे देश लेई, नेगेटिविटी टन बचाओ, म्यूजिक सारेयां दा सांझा।" यह पंजाबी भाषा में कहे गए वाक्य हैं जिनका हिंदी में मतलब होता है कि "यह लड़की मेरे देश का झंडडा लेकर चल रही है यह मेरे देश के लिए है निगेटिविटी से दूर रहें, म्यूजिक सभी का है।" दरअसल  कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने जो भी कहा उस क्लिक में छेड़छाड़ करके देश और झंडे के खिलाफ पेश किया जा रहा है। 

इस पूरे मामले को लेकर एक्टर ने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें दिलजीत ने लिखा कि "फेक न्यूज और नेगेटिविटी मत फैलाएं। माई कीहा एह मेरे देश दा झंडा है। एह मेरे देश लाई.. मतलब मेरी एह परफॉर्मेंस मेरे देश लाई। जे पंजाबी नहीं औंदी तन गूगल कर लिया करो यार। किन के कोचेला एक बड़ा म्यूजिकल फेस्टिवल आ ओथे हर देश तो लॉग औंडे ने। इसीलिए म्यूजिक सब दा सांझा है। सही गल नू पुथी किवे घुमौना कोई तुदे वारगेया तों सीखे एनु वी गूगल कर लेयो क्योंकि कोचेला एक बड़ा संगीत समारोह है, दुनिया भर से लोग वहां आते हैं इसलिए संगीत हर किसी के लिए है। अच्छी चीजों को मोड़ना सीखें।"

यदि हिंदी में इसका मतलब देखें तो उन्होंने कहा है कि मैंने कहा कि यह मेरे देश का झंडा है यह मेरे लिए है। यह परफॉर्मेंस मेरे देश के लिए है। अगर पंजाबी नहीं आती है तो गूगल कर लिया करो यारष क्योंकि कोंचला एक बड़ा म्यूजिकल फेस्टिवल है जहां हर देश के लोग आते हैं। इसीलिए म्यूजिक सभी को समझ आता है। 

दिलजीत गायिकी के अलावा एक्टिंग का भी शौक रखते हैं। वह कई पंजाबी फिल्में कर चुके हैं। बॉलीवुड में भी दिलजीत को दर्शक काफी पसंद करते हैं। एक्टर जल्द ही एक बायोपिक में नजर आएंगे जिसका नाम 'चमकीला' है।
  

comments

.
.
.
.
.