Thursday, Mar 23, 2023
-->
diljit dosanjh and kriti sanon arjun patiala film review

दिलजीत की 'अर्जुन पटियाला' देखने जा रहे हैं, तो पहले पढ़ें ये Review

  • Updated on 7/26/2019

फिल्म -  अर्जुन पटियाला
निर्देशक - रोहित जुगराज चौहान
स्टारकास्ट - दिलजीत दोसांझ,कृति सेनन,वरुण शर्मा,सीमा पहावा,रोनित रॉय
रेटिंग - 2 (**) / 5 

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज बॉक्स ऑफिस पर दो बड़े बजट की फिल्में रिलीज हो गईं हैं। एक कंगना रनौत की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' (Judgemental Hai Kya) और दूसरी दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की 'अर्जुन पटियाला'। दोनों ही फिल्में अलग जॉनर की हैं। 'अर्जुन पटियाला' कॉमेडी फिल्म है। इसमें दिलजीत के साथ कृति सेनन (Kriti Sanon) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) अहम किरदार में हैं। कृति इस फिल्म के जरिए पहली बार दिलजीत के साथ बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर कर रहीं हैं। 

इस फिल्म में कृति एक पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं, वे बेहद ही स्मार्ट और चालाक लड़की है। यह फिल्म फुल ऑन ड्रामा है। फिल्म में दिलजीत पुलिस अफसर के रोल में हैं। वहीं वरुण शर्मा की जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग इस फिल्म को खास बनाती है। फिल्म में सनी लियोन भी नजर आने वाली हैं।

कहानी

फिल्म की स्टोरी की बात की जाए तो इस मामले में फिल्म काफी पीछे है। इसमें कहानी का कुछ अता- पता नहीं है। इसमें सिर्फ सिंपल सी लव स्टोरी दिखाई गई है। अर्जुन पटियाला (दिलजीत) स्पोर्ट्स कोटे से पुलिस में ACP की पोस्ट पर भर्ती हो जाता है। वहीं जर्नलिस्ट रितु रंधावा (कृति सेनन) एक जर्नलिस्ट हैं और ओनिडा सिंह (वरुण शर्मा) अर्जुन का चेला है। 

जब अर्जुन की पोस्टिंग होती है, तो वह सबकी मदद करता है। इसी दौरान उसकी मुलाकात जर्नलिस्ट रितु से होती है। दोनों की लव स्टोरी शुरु होती है। अब अर्जुन अपने जिले के सभी गुंडो को मारने का प्लान बनाया है और यह साजिश जब रितु को पता चलती है, तो वह उससे दूर हो जाती है। इसी बीच कई घटनाएं घटती हैं। लेकिन ये जानने के लिए कि अर्जुन और रितु की शादी होती है या नहीं, आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

एक्टिंग

एक्टिंग की बात करे तो कृति, दिलजीत और वरुण सभी ने अच्छी एक्टिंग की है। खासकर वरुण की कॉमिक टाइमिंग काफी अच्छी है। इनके अलावा रॉनित रॉय, सीमा पाहवा, मोहम्मद जीशान अयूब और पंकज त्रिपाठी ने भी अपने किरदारों के साथ न्याय किया है।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.