Tuesday, Dec 05, 2023
-->
Diljit Dosanjh and other bollywood reactions on pubg ban aljwnt

PUBG बैन होते ही लोगों को पसंद आया दिलजीत दोसांझ का SUB-G SUB-G, सोशल मीडिया पर वायरल!

  • Updated on 9/4/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश में सरकार ने पब्जी (PUBG Ban) के समेत 117 एप्स को बैन कर दिया है। पब्जी बैन होते ही सोशल मीडिया पर लगातार मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। इसी का हिस्सा बनें अभिनेता दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने कुछ ऐसा शेयर किया जो ना सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया बल्कि वो लोगों को हंसी से लोट-पोट भी कर रहा है।

जी हां, दिलजीत दोसांझ ने पब्जी बैन होने पर एक एक फोटो शेयर की जिसमें वो और अक्षय कुमार फोटो के लिए मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा 'Ah Kadon Bhaana Vart Geya .. PUBG wala ...'।

दिलजीत दोसांझ की इस पोस्ट को जहां हर कोई पसंद कर रहा था, वहीं उनकी एक फैन ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए पूछा 'पाजी, आप भी पब्जी खेलते थे? (Paaji, you played PUBG too?)'

इस पर दिलजीत दोसांझ ने एक ऐसा एपिक जवाब जो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। दिलजीत ने इस सवाल का जवाब देते हुए लिखा 'नहीं बहन जी, मैं सब्जी-सब्जी खेलता हूं रसोड़े में...(Nahi Bhen Ji Mai SUB-G SUB-G Khelta Hu RASODE MAI)'। 'रसोड़े में कौन था' की तर्ज पर दिलजीत दोसांझ का ये जवाब लोगों को काफी पसंद आ रहा है और इसे अब तक 7000 लाइक्स मिल चुके हैं।

 

comments

.
.
.
.
.