Tuesday, Sep 26, 2023
-->
diljit dosanjh birthday special and hit songs unknown facts jsrwnt

पंजाब की जान दिलजीत दोसांझ के इन गानों ने चुराया करोड़ों लड़कियों का दिल

  • Updated on 1/5/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पंजाब की जान दिलजीत दोसांझ (diljit dosanjh) का आज जन्मदिन (birthday) है। दिलजीत आज 36 साल के हो गए हैं। दिलजीत ने अपनी आवाज का दीवाना को सबको बनाया ही साथ ही अपनी एक्टिंग से भी लोगों का दिल जीत लिया। जबरदस्त फीमेल फैन फॉलोइंग वाले दिलजीत के गानें सबको इतने पसंद आते हैं कि बिना थिरके रह नहीं पाते। दिलजीत अपनी क्यूट स्माइल और शानदार पग वाले लुक से सभी का दिल जीत लेते हैं। आइए आज इस मौके पर हम आपको उनके कुछ सुपरहिट गानें सुनाते हैं और उनके बारे में कुछ ऐसी बाते बताते हैं, जो शायद आप नहीं जानते होंगे। 

- दिलजीत अपने स्टाइलिश लुक्स को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। करोड़ों लड़कियां उन पर मरती हैं। इतना ही नहीं उन्हें तो पंजाब का शाहरुख खान भी कहते हैं। दिलजीत को महंगे कपड़ों, चश्मों और जुतों का काफी शौक है।

- दिलजीत एक बार बता चुकें हैं कि उन्होंने अपना पहला स्टेज परफॉर्मेंस कच्छे और बनियान में दिया था। इस किस्से का जिक्र करते हुए दिलजीत बताया था कि जब वो बच्चे थे तो उनके गांव में मास्टर सलीम परफॉर्मेंस के लिए आए थे। लेकिन उनके आने से पहले स्टेज पर दिलजीत पहुंच गए थे, ताकि ऑडियंस को बांधे रखा जा सके। उस वक्त वो सिर्फ निक्कर (कच्छा) और बनियान में थे। वहीं वो दो लाइन के बाद गाना भी भूल गए थे।

- दिलजीत के कॉन्ट्रेक्ट क्लॉज में लिखा है कि वे किसी फिल्म में इंटीमेट या किस सीन नहीं करेंगे। मालूम हो ऐसा सलमान खान के कॉन्ट्रेक्ट क्लॉज में भी लिखा है।

हिंदी फिल्मों में दिलजीत फिल्म 'उड़ता पंजाब' में अपने पुलिस वाले किरदार से मशहूर हुए थे। अनुष्का शर्मा के साथ 2016 की फिल्म 'फिल्लौरी'। इसके अलावा गोलमाल इन न्यूयार्क, सूरमा और अर्जुन पटियाला में नजर आए थे। वहीं दिलजीत फिल्म गुड न्यूज में अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और कियारा आडवाणी के साथ नजर आए थे। जो काफी पसंद की गई थी।

- दिलजीत के सुपरहिट गानों में लेमबोर्गनी, डू यू नो, 5 तारा, मूव यू लक, हो गया ताली, प्रोपर पटोला, पैग वाला, मुंडा, पोपलीन, इक कुड़ी जिदा नाम और ब्यूटीफुल बिल्लों शामिल हैं। 

- पंजाबी फिल्मों की बात करें तो दिलजीत दोसांझ  जिने मेरा दिल लुटेया, जट्ट एंड जूलिएट, द लायन ऑफ पंजाब,साडी लव स्टोरी, जट्ट एंड जूलिएट 2,सरदारजी, सरदारजी 2, अंबरसरीया, सुपर सिंह, डिस्को सिंह, पंजाब 1984, मुख्तियार चड्ढा, सज्जन सिंह रंगरूट और छडा जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...

किसानों के समर्थन में उतरी प्रियंका चोपड़ा, कहा- किसान हमारे देश के फूड सैनिक हैं...

किसान आंदोलन पर बोलीं मल्लिका शेरावत- 'मैं राजनीति तो नहीं जानती लेकिन...'

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है Diljit vs Kangana, मजे लेती पब्लिक ने बना डाले ऐसे Memes और Jokes

Farm Law : दिलजीत के बाद मीका सिंह के निशाने पर आईं कंगना रनौत , कहा- एक्टिंग करो...

जयललिता पुण्यतिथि: कंगना रनौत ने दी श्रद्धांजलि, Thalaivi के सेट से शेयर की Unseen फोटोज

किसान आंदोलन पर ट्वीट करके बुरी फंसी कंगना, स्वरा भास्कर ने कहा- जहर फैलाने का है काम

Farmers Protest: सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं अपनी पार्टी और किसानों के साथ खड़ा

कंगना का Twitter अकाउंट सस्पेंड करने की उठी मांग, मुंबई हाई कोर्ट भेजा गया नोटिस

स्वाति मालीवाल ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को लिया आड़े हाथ

किसान आंदोलन में कमेंट कर अकेली पड़ी कंगना रनौत, दिलजीत के समर्थन में आए बॉलीवुड के ये सितारे

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.