नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। लंबे समय से कृषि कानूनों (Farmer Bill) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों (farmer protest) के समर्थन में जब से इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना आईं हैं, तभी से बॉलीवुड और हॉलीवुड में अफरा तफरी सी मच गई है, जैसे दोनों आमने सामने खड़े हो गए हो। इस मामले के बाद से रिहाना सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं हैं।
वहीं इसके बाद पंजाबी सिंगर एक्टर दिलजीत दोसांझ ने रिहाना पर एक गाना बनाया है। रिहाना पर बने गाने का टाइटल है-RiRi (Rihanna)। इस गाने को दिलजीत दोसांझ ने गाया है। वहीं इसके लिरिक्स राज रंजोध ने लिखे हैं। वैसे गाना तो बहुत अच्छा है और इसके बोल भी अच्छे है।
#RIRI #Rihanna ✊🏽https://t.co/SkyOBC8lLx@Thisizintense @raj_ranjodh — DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) February 3, 2021
#RIRI #Rihanna ✊🏽https://t.co/SkyOBC8lLx@Thisizintense @raj_ranjodh
दिलजीत दोसांझ से पहले भी रिहाना पर एक गाना बन चुका है। लगभग पांच साल पहले रिहाना पर रैपर बाबा सहगल एक गाना बना चुके हैं। बाबा सहगल का गाना 2016 में आया था। इस गाने का टाइटल ‘रिहाना ओ रिहाना ...' है।
पढ़ें रिहाना के बारे में रिहाना का पूरा नाम रोबीन रिहाना फेंटी है। 32 साल की रिहाना बारबाडोस (Barbados) में पैदा हुईं थी और उनका शुरुआती जीवन काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। उनके पिता शराबी थए औऱ उनकी मां का शोषण किया करते थे। बचपन में रेहाना घर की मदद के लिए पिता के साथ कपड़े बेचा करती थीं। उनके कई सौतेले बहन भाई भी हैं। सबसे खास बात ये है कि साल 2019 में फोर्ब्स (Forbes List 2019) ने रिहाना को सबसे अमीर म्यूजिशियन (Richest Musician) घोषित किया था। फोर्ब्स के अनुसार रिहाना की कुल संपत्ति (Net Worth) 600 मिलियन डॉलर (4400 करोड़) है। एक्टिंग और सिंगिंग के अलावा रिहाना का फेंटी (Fenty) नाम से अपना एक फैशन ब्रांड भी है। रिहाना सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करने के लगभग 27 करोड़ लेती हैं।
View this post on Instagram A post shared by badgalriri (@badgalriri)
View this post on Instagram
A post shared by badgalriri (@badgalriri)
रिहाना ने 16 साल की उम्र में काम शुरु किया। रिकॉर्ड निर्माता इवान रोजर्स ने रिहाना को रिकॉर्डिंग के लिए अमेरिका बुलाया था। 2005 में रिहाना ने अपना पहला स्टूडियो एल्बम 'म्यूजिक ऑफ द सन' (Music Of The Sun) रिलीज किया जो बिलबोर्ड 200 के चार्ट के टॉप टेन में पहुंचा था। बहुत जल्द एक साल के अंदर ही उन्होंने दूसरी एल्बम 'ए गर्ल लाइक मी' (A Girl Like Me) (2006) रिलीज की, जो बिलबोर्ड के एल्बम्स के चार्ट के टॉप फाइव में पहुंची। इस तरह वे सुपरस्टार बन गईं।
स्टारडम के मामले में शाहरुख, सलमान से भी आगे हैं रिहाना रिहाना स्टारडम के मामले में शाहरुख, सलमान से कहीं आगे हैं। फॉलोवर्स के मामले में रिहाना दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले लोगों में शामिल हैं। रिहाना के ट्विटर पर 100 मिलियन (10 करोड़) फॉलोवर्स हैं।
पढ़ें पूरा मामला
पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna) ने किसानों के प्रदर्शन पर हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा - ' हम इस विषय पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं'। बता दें कि किसान आंदोलन की वजह से हरियाणा के कई जिलों में और दिल्ली के आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
वहीं कंगना (kangana ranaut) ने रिहाना के इस ट्वीट पर अपना रिएक्शन दिया है। कंगना ने रिहाना के ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा 'इसके बारे में कोई भी बात इसलिए नहीं कर रहा है, क्योंकि ये किसान नहीं हैं बल्कि आतंकवादी हैं, जो भारत को बांटना चाह रहे हैं। ताकि चीन जैसे देश हमारे राष्ट्र पर कब्जा जमा ले और यूएसए जैसी चाइनीज कॉलोनी बना दें. तुम शांत बैठो बेवकूफ। हम लोग तुम्हारे जैसे बेवकूफ नहीं हैं जो अपने देश को बेच दें'।
पढ़ें बॉलीवुड की बड़ी खबरें...
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी