Friday, Mar 24, 2023
-->
dipika-chikhalia-says-she-received-no-award-from-congress-government-sosnnt

रामायण की सीता ने कांग्रेस सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, अब सम्मान के लिए मोदी सरकार से की अपील

  • Updated on 5/7/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रामानंद सागर (Ramanand Saga) की 'रामायण' (Ramayan) ने पूरे 33 साल बाद दर्शकों का स्वस्थ मनोरंजन करने में सफल रही। इस पौराणिक सीरियल ने टीआरपी के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और आज यह पूरी दुनिया में सबसे चर्चित टीवी शो बन चुका है। जी हां, दर्शकों ने 'रामायण' को ढेर सारा प्यार दिया तभी आए दिन सोशल मीडिया पर रामायण ट्रेंड करने लगा। देखा जाए तो नई पीढ़ी के लिए 'रामायण' एक वरदान साबित हुआ है।

वहीं सीरियल के कई स्टार कास्ट सालों से एक गुमनाम जिंदगी जी रहे थे लेकिन रामायण के दोबारा प्रसारण के बाद सभी किरदार खूब लाइमलाइट में आ गए।

दीपिका का किए खुलासे
वहीं सीरियल में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) भी आए दिन अपने फैंस के साथ 'रामायण' से जुड़ी कुछ ना कुछ यादें शेयर करती रहती हैं। वहीं हाल ही दीपिका ने एक इंटरव्यू में कई सारी बातों का जिक्र किया जिनमें से कुछ अब चर्चा का विषय बन चुका है।

कांग्रेस सरका पर लगाए ये आरोप
दीपिका ने कहा कि 'हम बात चाहे उस दौड़ की करें या फिर इस जमाने की, पूरे भारत में रामायण को दर्शकों का खूब प्यार मिला और हमें इस बात का जरा सा भी एहसास नहीं हुआ कि हमने इतिहास रच दिया है। लोकप्रियता का आलम कुछ ऐसा था और है कि लोगों ने मुझे सच में ही माता सीता बना दिया।

लेकिन मुझे एक बात का बेहद अफसोस रहेगा कि इतनी मेहनत करने के बाद भी उस समय की मौजूदा सरकार ने हमें कभी कोई पुरस्कार से सम्मानित नहीं किया। कांग्रेस सरकार ने ना ही कोई नैशनल अवॉर्ड मिला, न ही कोई पद्म सम्मान। '

मोदी सरकार से की अपील
दीपिका आगे कहती हैं कि 'हमारी तो फीस भी इतनी कम थी कि तब भी हमें बताने में शर्म आती थी और आज भी आती ही। हम रामायण में इसलिए काम कर रहे थे क्योंकि यह काम बहुत अच्छा था और इसे बहुत बेहतरीन ढंग से किया जा रहा था।'

 

वहीं दीपिका ने मोदी सरकार से यह अपील करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने लॉक डाउन में रामायण का प्रसारण दोबारा करके इस सीरियल को फर्स जीवित कर दिया है। हमें दुनिया भर के लोगों से प्यार मिला। तो अगर उन्हें लगता है कि रामायण की टीम ने कल्चर और लिट्रेचर में कुछ काम किया है तो वह हमें पद्म सम्मानों से सम्मानित करने के बारे में सोचें।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.