Sunday, Jun 04, 2023
-->
director-karan-johar-says-kareena-and-ranbir-minister-of-gossip-affair

करण जौहर ने किया खुलासा, इंडस्ट्री में कहां क्या चल रहा है सब पता होता है रणबीर और करीना को

  • Updated on 4/23/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सैफ अली खान की बेगम साहिबा करीना कपूर खान (kareena kapoor khan) गॉसिप क्वीन के नाम से भी मशहूर हैं। कई बार ये बात सामने आ चुकी है कि करीना कपूर के पास पूरी इंडस्ट्री की खबर रहती है कि कौन क्या कर रहा है और किसकी लाइफ में क्या चल रहा है। हाल ही में कपिल शर्मा के शो में कुछ ऐसा ही हुआ। 

दरअसल, करण जौहर (Karan Johar) मेहमान के तौर पर कपिल शर्मा के शो में पहुंचे। उनके साथ अभिनेत्री काजोल भी गई थी। वहीं इस शो के दौरान करण जौहर ने बॉलीवुड के कई स्टार्स के राज खोले। 

Navodayatimes

बता दें शो में करण को कठघरे में बुलाया गया और उनसे ट्रीकी सवाल पूछे गए। कपिल ने करण से पूछा कि वो किस बॉलीवुड एक्टर को प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहेंगे। करण ने तुरंत अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम लिया।
उन्होंने कहा कि वो अक्षय कुमार को हेल्थ मिनिस्ट्री सौपेंगे और साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो वरुण धवन (Varun Dhawan) को सोशल मीडिया मिनिस्टर बनाएंगे। इसके बाद करीना कपूर (Kareena Kapoor) का नाम लेते हुए करण ने कहा कि वो बेबो को मिनिस्टर ऑफ गॉसिप अफेयर सौंपना चाहेंगे। 

Navodayatimes

वहीं करण कहते हैं, 'बेबो जब सुबह उठती हैं तो सबसे पहले अपनी पीआर टीम को फोन करती हैं। इसके बाद पूरे दिन के गॉसिप को लेकर उनसे सवाल करती हैं। करीना कपूर का दूसरा कॉल मुझे आता है। मुझ से करीना इन सभी गॉसिप को कंफर्म करती हैं।'

Navodayatimes

करण जौहर ने कहा कि अगर किसी खबर को मीडिया तक पहुंचाना हो तो वो काम रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अच्छे से करते हैं। हमें सारी खबरें रणबीर काे दे देनी चाहिए। वो दो दिन में उन खबरों को छपवा देंगे। करण जौहर ने बताया कि सोशल मीडिया पर जितनी भी खबर वायरल होती हैं उन सबके पीछे रणबीर का हाथ होता है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.