Thursday, Mar 30, 2023
-->

भाई-भतीजावाद पर बढ़ा चढ़ाकर होती है चर्चा : निमरत कौर

  • Updated on 4/10/2017

Navodayatimes नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अभिनेत्री निमरत कौर का मानना है कि भाई-भतीजावाद पर बढ़ा-चढ़ाकर चर्चा हुई है। निमरत ने कहा, ‘जब आप भाई-भतीजावाद पर चर्चा करते हैं तो यह सभी पेशे में होता है। उदाहरण के लिए, एक वकील के बेटे को वकील बनने में आसानी होती है और ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वह उस वातावरण में पला-बढ़ा होता है... और वातावरण में वह घुला मिला रहता है।’

कपिल का साथ छोड़ सुनील ने थामा सनी का हाथ, साथ में करेंगे कॉमेडी!

उन्होंने कहा, ‘इसी तरह, एक अभिनेता के बच्चे को भी यह लाभ मिलता है लेकिन तब यह सच्चाई है कि इस पर हमेशा अंतिम मुहर दर्शकों की होती है।’ दिल्ली में ऑडी ए-3 सेडान लांच करने के लिए यहां आई 35 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, ‘आखिरकार जीवन के क्या मायने हैं। आप कहां जा रहे हैं और यह नहीं कि आप कहां से आ रहे हैं।’ 

अनुष्का की इस हरकत से परेशान हुए पड़ोसी, BMC में करवाई शिकायत दर्ज

 अभिनेत्री ‘द टेस्ट केस’ नामक वेब धारावाहिक में नजर आने वाली हैं जिसमें वह एक सैन्य अधिकारी की भूमिका में हैं। उन्होंने बताया कि यह उनके ‘दिल के काफी करीब है।’ नागेश कुकनूर के निर्देशन में बनी यह वेब धारावाहिक एकता कपूर के बालाजी डिजिटल स्पेस एएलटी बालाजी पर प्रसारित होगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.