Saturday, Jun 10, 2023
-->
Disha Patani and Aditya Roy Kapoor Malang title track teaser released

दिशा पटानी और आदित्य रॉय कपूर की 'मलंग' के टाइटल ट्रैक का टीजर हुआ रिलीज

  • Updated on 1/15/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिशा पटानी (Disha Patani) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) अभिनीत आगामी फिल्म 'मलंग' (Malang) अपनी नई जोड़ी के साथ अभी से खूब सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म का टाइटल ट्रैक कल रिलीज होने के लिए तैयार है लेकिन उससे पहले निर्माताओं ने हमें अधिक उत्साहित करते हुए गाने का टीजर रिलीज कर दिया है।

दिशा खूबसूरत चेहरा और हॉट बॉडी तक सीमित नहीं है फिल्म मलंग के निर्देशक ने किया साझा

लव फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया पर टीजर किया शेयर
इस टीजर में दिशा बेहद खूबसूरत और हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं, जबकि दोनों के बीच की केमिस्ट्री ने हमें कल के लिए अधिक प्रत्याशित कर दिया है। लव फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर किया है और लिखते है,"Live life from one high to another... #MalangTitleTrack, out tomorrow

इस ट्रैक को संगीत निर्देशक और गायक वेद शर्मा ने अपनी आवाज दी है जबकि गाने के बोल कुणाल वर्मा (Kunal Verma) और हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) द्वारा लिखित हैं।

जानें क्यों 'मलंग' का ट्रेलर देख सलमान खान ने ट्वीट कर लिखा- OUii ma

दिशा और आदित्य का दिख रही सिजलिंग केमिस्ट्री
गाने में एक मैसेज भी शामिल किया गया है जो इसे अधिक जीवंत बनाता है। वही, दिशा और आदित्य का निराला अवतार, सिजलिंग केमिस्ट्री और पैशन इसे एक सुखद गीत के रूप में पेश करता है। मलंग के निर्माताओं ने इस ट्रैक को एक सूफी टच दिया है, जो इसे एक अलग स्तर पर ले जाता है। वही, हाल ही में रिलीज हुए गीत "चल घर चलें" ने चार्टबस्टर सूची में अपनी जगह बना ली है।

फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर को पहले से ही दर्शकों से अपार प्यार मिल रहा है जिसने फिल्म की प्रति के अधिक प्रत्याशित कर दिया है। 'मलंग' 7 फरवरी 2020 में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसे मॉरीशस, गोवा और मुंबई के कुछ हिस्सों में शूट किया गया है। 

मलंग का निर्देशन मोहित सूरी (Mohit Suri) ने किया है और टी-सीरीज के भूषण कुमार (Bhushan Kumar), कृष्ण कुमार (Krishan Kumar), लव फिल्म्स के लव रंजन, अंकुर गर्ग और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जे शेवक्रमणी द्वारा निर्मित है।

comments

.
.
.
.
.