Monday, Mar 27, 2023
-->
disha patani football match with ibrahim tiger shroff and arjun kapoor sosnnt

सैफ के बेटे इब्राहिम के साथ फुटबॉल खेलती दिखीं Disha, टाइगर-अर्जुन भी आए नजर

  • Updated on 6/28/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के कई सितारे फिल्मों के अलावा फुटबॉल खेलने के भी शौकीन हैं। वहीं इस रविवार बॉलीवुड एक्टर्स अर्जुन कपूर (arjun kapoor) और टाइगर श्रॉफ (tiger shroff) को साथ में फुटबॉल मैच खेलते हुए देखा गया जहां सैफ अली खान (saif ali khan) के बेटे इब्राहिम अली खान (ibrahim ali khan) ने भी फुटबॉल मैच का जमकर आनंद उठाया। खास बात बता दें टाइगर की गर्लफ्रेंड दिशा पटानी (disha patani) ने भी इस फ्रेंडली मैच में हिस्सा लिया।


टाइगर श्रॉफ के अलावा अर्जुन कपूर-इब्राहिम अली खान के साथ फुटबॉल खेलती दिखीं  दिशा पटानी, देखें Photos | Arjun Kapoor Disha Patani Tiger Shroff Ebrahim Ali  Khan played football ...

सोशल मीडिया पर मैच के दौरान की कई सारी तस्वरीरें वायरल हो रही हैं जहां बाकि टीम के साथ दिशा भी गेम में काफी एक्टिव दिखाई दे रही हैं। एक फोटो में एक्ट्रेस मैच के दौरान स्ट्रैच करती हुई भी दिखीं। इस दौरान वह काले ड्रेस और व्हाइट कलर के जूते में नजर आईं जिसमें वह बेहद स्टाइलिश लग रही थीं। वहीं टाइगर नीले ड्रेस में नजर आएं। 

टाइगर श्रॉफ के अलावा अर्जुन कपूर-इब्राहिम अली खान के साथ फुटबॉल खेलती दिखीं  दिशा पटानी, देखें Photos

वहीं अर्जुन कपूर ने काले कर की ड्रेस पहनी थी। 

टाइगर श्रॉफ के अलावा अर्जुन कपूर-इब्राहिम अली खान के साथ फुटबॉल खेलती दिखीं  दिशा पटानी, देखें Photos | Arjun Kapoor Disha Patani Tiger Shroff Ebrahim Ali  Khan played football ...

वहीं सैफ के बेटे भी काले रंग के कपड़ों में दिखाई दिए। वहीं देखा जाए तो टाइगर, इब्राहिम और अर्जुन कपूर के लिए रविवार का दिन शानदार रहा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.