Saturday, Jun 03, 2023
-->
disha patani says she never got a proposal from anyone

दिशा पाटनी ने अपनी लव लाइफ को लेकर जताया दुख, कहा - कभी किसी ने प्रपोज नहीं किया

  • Updated on 2/10/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इस शुक्रवार एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) की फिल्म  'मलंग' (Malang) रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दिशा ने अपनी लव लाइफ को लेकर एक खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि आजतक किसी लड़के ने उन्हें प्रपोज नहीं किया है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#malang🌸🌼

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on Feb 8, 2020 at 9:41pm PST

दिशा ने किया खुलासा- किसी लड़के ने आजतक नहीं किया है प्रपोज
आगे दिशा ने ये भी बताया कि मैं स्कूल टाइम से टॉमबॉय हूं। फिर मेरे पिता भी पुलिस में थे इसलिए मेरे से कभी किसी ने कुछ पूछा ही नहीं। इसके बाद मैं यहां मुंबई आ गई, यहां भी मैं ज्यादा किसी पार्टी में नहीं आती-जाती। इसलिए मेरे लाइफ काफी दुख भरी रही है। 

फिल्म Malang का नया गाना 'हुई मलंग' हुआ रिलीज

वहीं दिशा की फिल्म 'मलंग' की बात करें तो इस फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर (aditya roy kapoor) ,अनिल कपूर (anil kapoor) और कुणाल खेमू (kunal khemu) भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। 

#MovieReview : रोमांस, एक्शन और ड्रामा का परफेक्ट Combination है 'मलंग'

कहानी
फिल्म 'मलंग' में दो कहानियां एक साथ चलती हैं यानि की एक वर्तमान की और एक पुरानी। फिल्म की कहानी शुरु होती हैं दो अजनबियों सारा (दिशा) और अद्वैत (आदित्य) से जिनकी मुलाकात गोवा में हुई होती है। वहीं इनकी इन मुलाकातों के साथ दोनों में गहरा प्यार हो जाता है। वहीं अब हम किसी लव स्टोरी की बात करें तो उसमें दिक्कतें न आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता । वहीं इसके बाद दोनों की जिंदगी एक नया मोड़ लेती है।

दिशा पटानी ने एक बार फिर साबित किया कि वह है बॉलीवुड की सबसे हॉट अभिनेत्री

कहानी शुरु होती हैं नए अद्वैत से, जो एक के बाद एक हत्याएं कर रहा है। वहीं अद्वैत को पकड़ने के लिए दो पुलिस अधिकारी उसके पीछे लग जात हैं, एक है अंजनी अगाशे (अनिल कपूर) और दूसरा माइकल (कुणाल खेमू)। ये दोनों एक ऐसे अधिकारी हैं जो मुजरिमों को एनकाउंटर दिलाने में विश्वास रखते हैं। फिल्म की कहानी में एक ऐसा ट्विस्ट आता है जब सभी किरदारों की कहानी एक दूसरे से जुड़ी चली जाती है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.