Sunday, Oct 01, 2023
-->
dj-avicii-dead-in-the-age-of-28

28 साल की उम्र में DJ एवीसी का निधन, संदिग्ध हालत में हुई मौत

  • Updated on 4/21/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। स्वीडिश संगीतकार-डीजे और रिकार्ड प्रोड्यूसर एवीसी (28) की यहां संदिग्ध हालत में मौत हो गई। शुक्रवार को दोपहर बाद एवीसी की मौत की खबर मिली। एवीसी का असली नाम टिम बर्गलिंग था। एक अमरीकी प्रकाशन के प्रवक्ता द्वारा जारी बयान के मुताबिक एवीसी मस्कट में मृत मिले।

 

A post shared by DJ Mag (@djmagofficial) on

उनकी मौत क्यों और किस तरह हुई इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। एवीसी की मौत की खबर देर रात सोशल मीडिया पर वायरल रही और उनके संगीत के चाहने वालों ने इसे बहुत ही दुखद व दिल को तोड़ देने वाली बताया। ट्विटर पर भी संगीत प्रेमियों ने अपने दुख का इजहार किया। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.