Wednesday, Mar 22, 2023
-->

घर तक नहीं लाते फिल्मी सफलता का खुमार: अश्विनी

  • Updated on 8/21/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल।  फिल्म निर्माता-निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी का कहना है कि वह और उनके पति व फिल्म ‘दंगल’ के निर्देशक नितेश तिवारी अपनी फिल्मी सफलता का खुमार घर तक नहीं लाते और न ही इसको लेकर घर पर ज्यादा चर्चा करते हैं।

आयुष्मान ने कहा, ‘दो नायकों वाली फिल्में करने में बुराई नहीं’

नितेश ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ से पहले ‘चिल्लर पार्टी’ का सह-निर्देशन और ‘भूतनाथ रिटन्र्स’ का निर्देशन किया है। अश्विनी ने फिल्म ‘निल बटे सन्नाटा’ के साथ निर्देशन की शुरुआत की थी, जिसे समीक्षकों ने काफी सराहा था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।

अश्विनी ने मीडिया से कहा, ‘हम कभी भी अपनी सफलता के बारे में घर पर चर्चा नहीं करते, हमें इसे समय के साथ पीछे छोड़ देते हैं। हम हिंदी कहावत ‘रात गई बात गई’ का पालन करते हैं और बस इसे साधारण तौर पर लेते हैं।  

  फिल्मकार को यह बात भली-भांति पता है कि चकाचौंध से अलग जीवनशैली को बनाए रखना काफी कठिन है लेकिन उनका कहना है कि वह अपनी जिंदगी को सामान्य रखना पसंद करती हैं।

इमरान मानते हैं, अजय देवगन जैसी है उनकी शैली

फिल्म समीक्षकों की वाहवाही लूट चुकीं अपनी सफल फिल्म ‘निल बटे सन्नाटा’ को लेकर अश्विनी ने कहा कि ऐसी फिल्मों के लिए यह काफी महत्वपूर्ण है कि अगर यह अच्छा व्यवसाय कर पाती है तो यह निर्माताओं को महिला को लेकर और अधिक विषयपरक फिल्में बनाने को प्रोत्साहित करेगी। पिछले शुक्रवार को उनकी नवीनतम फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ रिलीज हुई है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.