Tuesday, Dec 12, 2023
-->
does-krushna-abhishek-want-to-reconcile-with-govinda

क्या गोविंदा से सुलह करना चाहते हैं Krushna Abhishek! वीडियो शेयर कर मामा के लिए कही ये बात

  • Updated on 7/15/2023
  • Author : Diksha Raghuwanshi

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। एक अच्छे एक्टर और एक जबरदस्त कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर गोविंदा के भांजे हैं। ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ जैसे कई टीवी कॉमेडी शो में नजर आने वाले कृष्णा सभी को अपनी बातों से हंसा हंसा कर लोट-पोट कर देतें हैं। कृष्णा ‘क्या कूल है हम’ और ‘एंटरटेनमेंट’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकें हैं।

आपको बतां दें कि कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच काफी समय से पारिवारिक नोक-झोंक चल रही है। कृष्णा ने गोविंदा पर उनके साथ अचानक सारे संबंध तोड़ने और यहां तक ​​कि उनके बच्चों के जन्म के समय उनसे मिलने ना आने का आरोप लगाया था। तो वहीं दूसरी ओर गोविंदा ने इन सभी आरोपों को झूठा ठहरा दिया था। झगड़ा इस कदर बढ़ गया था कि दोनों फैमिली ने एक दूसरे से बात करना ही बंद कर दिया। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Krushna Abhishek (@krushna30)

लेकिन अब कृष्णा का कहना है कि वे अपने मामा गोविंदा से सारे गिले शिकवे भुला कर मिलना चाहते हैं। कृष्णा अपने और गोविंदा के बीच चल रही कोल्ड वार को भी खत्म कर देना चाहते हैं। हाल ही में कॉमेडियन ने अपनी डांस रील शेयर की थी और बतासा था कि कैसे उनके मामा ने इस फील्ड में उन्हे इंस्पायर किया है।

वीडियो क्लिप शेयर करते हुए कृष्णा ने लिखा ‘बचपन से ही डांस करना मेरा जुनून रहा है 😁 जब मैं सेट पर अपने मांमा @govinda_herono1 के साथ जाता था और उन्हें डांस करते और एक्टिंग करते हुए देखता था तो मुझे बहुत अच्छा लगता था 😬 और आज सेट पर वही काम करते हुए मुझे बहुत अच्छा लगता है ❤️।’

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.