Saturday, Jun 10, 2023
-->
dophari is to address the concerns of elder women in society pankaj kapoor

‘दोपहरी’ लिखने के पीछे का विचार समाज में बुजुर्ग महिलाओं की चिंताओं को बताना है : पंकज कपूर

  • Updated on 11/18/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अभिनेता पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) का मानना है कि भले ही फिल्मों में बुजुर्ग लोगों को दिखाने का तरीका पहले से बेहतर हुआ हो लेकिन वास्तविकता यह है कि समाज अब भी इस उम्र के लोगों के साथ संवेदनशील नहीं है और प्राय: उन्हें अकेला छोड़ देता है। अभिनेता ने ‘दोपहरी’ नाम का एक उपन्यास लिखा है, जिसमें अम्मा बी के जीवन के बारे में बताया गया है।

फिल्म बाला की कहानी निर्देशक से मिलने से पहले कुछ और ही थी

विधवा बुजुर्ग की कहानी है
इसमें एक ऐसी बुजुर्ग विधवा की कहानी है जो लखनऊ (Lucknow) में अकेले अपनी हवेली में रहती है। यहां वह एक किराएदार साबिहा को रखती है जो उसके जीवन को बदल देती है। इस पूरी किताब में कपूर ने समाज में बुजुर्ग महिलाओं की स्थिति का जिक्र करते हुए यह बताने की कोशिश की है कि ऐसे लोगों के आस-पास रहनेवाले लोग उन्हें किस तरह नजरअंदाज करते रहते हैं।

अक्षय वह असाधारण अभिनेता हैं जो नये निर्देशकों का समर्थन करते हैं: करण जौहर

कपूर ने कहा, ‘‘ उनकी इच्छा थी कि लोग अपने आस-पास के लोगों के बारे में सोचना शुरू करें। खास तौर पर ऐसे बुजुर्ग लोगों के बारे में। इन बुजुर्ग लोगों पर कैसे ध्यान दिया जाए और इन्हें कैसे पहचान दी जाए, इस बारे में। अगर वे ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं तो एक ऐसा रास्ता तैयार करें जिससे कि वे अपनी क्षमताओं और गुणों को खुद पहचान सकें। इस किताब का उद्देश्य निश्चित उम्र की महिलाओं की चिताओं को बताना था।’’

आमिर खान की बेटी इरा बतौर निर्देशक करेंगी बॉलीवुड में एंट्री

1992 में लिखी गई थी
कपूर ने ‘दोपहरी’ 1992 में लिखी थी और भोपाल (Bhopal) में एक साहित्यिक पत्रिका में इसका प्रकाशन 1994 में हुआ था। अब 27 साल बाद यह एक किताब के रूप में आ रही है। उन्होंने कहा कि यह किताब एक फीचर फिल्म की तरह लिखी गई है और अगर उन्हें निर्माता मिल जाए तो फिल्म बनाने में समय नहीं लगेगा। वह इसका निर्देशन भी खुद ही करना चाहते हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.