Saturday, Apr 01, 2023
-->
dostana 2 third lead actor name reveal, vindu dara singhs son fateh randhawa

'दोस्ताना 2' के तीसरे लीड एक्टर का नाम हुआ रिवील, तब्बू और विंदू दारा सिंह से है खास रिश्ता

  • Updated on 7/8/2019

 

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। फिल्म दोस्ताना (Dostana) के हिट होने के बाद अब दोस्ताना का सीक्वल बनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। दोस्ताना 2 में जाह्नवी कपूर (Jahnvi kapoor) और कार्तिक आर्यन (kartik aryan) लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म की दो लीड कास्ट का नाम सामने आने के बाद दर्शकों को तीसरी स्टारकास्ट का नाम जानने का बेसब्री से इंतजार था। लेकिन अब नई रिपोर्ट्स की मानें तो दोस्ताना 2 में सेकेंड मेल लीड में एक्ट्रेस तब्बू के भांजे फतेह रंधावा (Fateh randhawa) का नाम फाइनल हुआ है।

Related image

विंदू दारा सिंह के बेटे हैं फतह रंधावा 
रिपोर्ट्स की मानें तो फतेह रंधावा फिल्म दोस्ताना 2 से बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं। बता दें कि फतेह रंधावा, विंदू दारा सिंह और उनकी पहली पत्नी फराह नाज के बेटे हैं। हालांकि, अब फराह और विंदू दारा सिंह का एक दूसरे से तलाक हो चुका है और दोनों अपने जीवन में आगे बढ़ चुके हैं। फराह से तलाक के बाद विंदू ने डीना उमारोवा से शादी की थी।

Image result for fateh randhawa tabu

19 साल की उम्र में बॉलीवुड में करेंगे डेब्यू 
विंदू दारा सिंह से जब इंटरव्यू में उनके बेटे के फिल्मों में आने के बारे मे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनका बेटा फिल्मों में हीरो बनने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि पहले उन्हें लगता था कि उनके परिवार में सिर्फ उन्हें ही एक्टिंग आती है, लेकिन जब उन्होंने अपने बेटे को परफॉर्म करते देखा तो वो दंग रह गए। विंदू दारा सिंह ने बताया कि फतेह सिर्फ 19 साल के हैं और वो अपना हर काम पूरी शिद्दत से पूरा करते हैं।

Image result for fateh randhawa dostana 2

2020 में सिनेमाघरों में होगी रिलीज 
बता दें कि बीते दिनों ऐसी खबरें थीं कि फिल्म दोस्ताना 2 में जाह्नवी और कार्तिक के साथ लीड रोल में सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आएंगे। लेकिन अब नई रिपोर्ट्स की मानें तो दोस्ताना 2 के लिए फिल्म के मेकर्स ने फतेह रंधावा का नाम फाइनल कर लिया है। 2020 में यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.