Tuesday, Oct 03, 2023
-->
dream girl box office collection

आयुष्मान की 'ड्रीम गर्ल' ने की धमाकेदार कमाई, पढ़ें क्या रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • Updated on 9/16/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना  (Ayushmann Khurrana) के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं, वे जिस फिल्म में होते हैं वह फिल्म हिट साबित होती है, या ये कहिए कि आयुष्मान को स्क्रिप्ट चुनना अच्छे से आता है। शुक्रवार (friday) को आयुष्मान की रिलीज हुई फिल्म 'ड्रीम गर्ल' (dream girl) ने बॉक्स ऑफिस (box office) पर धमाकेदार ओपनिंग की। यहीं नहीं फिल्म ने तीन दिन में बहुत अच्छी कमाई कर ली है। 

फिल्म क्रिटिक तरण आर्दश के अनुसार 'ड्रीम गर्ल' ने पहले दिन 10.5 करोड़ की कमाई की, दूसरे दिन शनिवार को 16.42 करोड़ की कलेक्शन की और तीसरे दिन यानि रविवार को 18.10 करोड़ कमाने में सफल रही। इस तरह फिल्म ने तीन दिन में 44.57 करोड़ की कमाई अपने नाम की।

Movie Review: 'ड्रीम गर्ल' पूजा उर्फ आयुष्मान ने लूट लिया दर्शकों का दिल

सबसे ज्यादा ओपनिंग विकेंड कमाई

फिल्म को दर्शकों से खूब वाहवाही मिल रही है। वहीं यह फिल्म ओपनिंग विकेंड में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी है। तो आइए जानते हैं फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की है। 

फिल्म के कलाकार
इस फिल्म में नुसरत भरुचा (Nushrat Bharucha), अन्नू कपूर (Annu Kapoor), मनजोत सिंह (Manjot Singh), विजय राज (Vijay Raj), अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee), राज भंसाली (Raj Bhansali), राजेश शर्मा (Rajesh Sharma) और निधि बिष्ट (Nidhi Bisht) जैेसे कलाकार भी शामिल हैं।

 

comments

.
.
.
.
.