Tuesday, Jun 06, 2023
-->
during the shooting of dil pe zakhm gurmeet chaudhary was surrounded by female fans sosnnt

गुरमीत चौधरी को Dil Pe Zakhm की शूटिंग के दौरान फीमेल फैंस ने घेरा

  • Updated on 1/31/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इस बात के कोई दो राय नहीं है कि अभिनेता गुरमीत चौधरी की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है चाहे वो लड़के हों या लड़कियां। गुरमीत हालही में टी सीरीज द्वारा रिलीज़ किए गए गाने दिल पे ज़ख्म की शूटिंग के सिलसिले में नेपाल में थे, और वहां पर मौजूद फैंस के सराहनी जेस्चर को देख वे आश्चर्यचकित रह गए।

तीन ब्लॉकबस्टर सॉन्ग देने के बाद टी सीरीज के साथ गुरमीत का यह चौथा गाना होगा जिसे जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी है। सॉन्ग की शूटिंग के दौरान जैसे ही उनके फैंस को पता चला कि वे वहां पर शूट कर रहे हैं वे उनकी एक झलक देखने के लिए धीरे धीरे इकट्ठा होने लगे। आप को बता दें कि गुरमीत ने वहा मौजूद अपने फैंस की हर इच्छा को पूरी की, कुछ लोग उनसे बात करना चाहते थे तो कुछ लोग उनसे सेल्फी और ऑटोग्राफ लेना चाहते थे।

During the shooting of 'Dil Pe Zakhm' Gurmeet Chaudhary was surrounded by female  fans, the reaction of the actor was like this

गुरमीत चौधरी कहते हैं कि ," अपने फैंस से बातचीत करने का अनुभव बहुत ही शानदार रहा। मैं उनके प्यार और अफेक्शन मेरे दिल को छू लिया है। यह जान के बेहद खुशी होती है कि देश के अलग अलग हिस्सों  में लोग आप को जानते हैं और आप से प्यार करते हैं। आज मैं जहां भी हूं इसके लिए मैं भगवान का शुक्र गुजार हूं।"

अपनी दरियादिली से गुरमीत ने निश्चित रूप से अपने फैंस का दिल जीत लिया है। उनका गाना दिल पे ज़ख्म टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.