Friday, Sep 29, 2023
-->
ekta kapoor apologize to guild of india, for kangana behavior

कंगना के दुर्व्यवहार पर एकता कपूर को मांगनी पड़ी माफी, EJGI को लिखा Official letter

  • Updated on 7/10/2019

नई दिल्ली टीम डिजिटल। कंगना के मीडिया के साथ अशिष्ट बर्ताव के कारण 'Entertainment journalist' guild of India' (EJGI) ने फिल्म 'जजमेंटल है क्या' की प्रोड्यूसर एकता कपूर को लेटर लिखा था, जिसमें उन्होंने पत्रकार के साथ कंगना के बुरे बर्ताव का जिक्र किया और साथ ही उनसे मीडिया से माफी मांगने को कहा। वहीं अब एकता कपूर ने 'गिल्ड ऑफ इंडिया' के लेटर का जवाब भेजा है। जिसमें उन्होंने पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगी है।

Image result for ekta judge mental hai kya

वरुण धवन ने  दिखाई World cup के लिए दिवानगी, कुछ इस अंदाज में किया टीम इंडिया को Cheer

फिल्म की प्रोड्यूसर होने के नाते एकता को मांगनी पड़ी माफी 
एकता ने अपनी स्टेटमेंट में लिखा है, "7 जुलाई 2019 को हमारी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के एक गाने के लॉन्च पर फिल्म की एक्ट्रेस और पत्रकार जस्टिन राव के बीच काफी कहा-सुनी हो गई थी। मैं मानती हूं कि इस बीच फिल्म की पूरी कास्ट और मीडिया वहां मौजूद थे। वहीं एक्ट्रेस और पत्रकार के बीच हुई उस गर्मा-गर्मी से पूरे इवेंट का महौल भी खराब हुआ। 

Related image

हालाकी हर इंसान को उनकी बात रखने का पूरा हक है, और वहां जो भी हुआ वो कंगना और पत्रकार के बीच था। लेकिन ये सब हमारी फिल्म के इवेंट में हुआ जो कि नहीं होना चाहिए था, इसलिए फिल्म के प्रोड्यूसर होने के नाते हम इस पूरी घटना के लिए माफी मांगते हैं। और हमे खेद है कि ये घटना गाने के लॉन्च पर हुई।"

Related image

पत्रकार से बदतमीजी करना कंगना को पड़ा भारी, मीडिया ने किया उनकी फिल्म को बायकॉट

आगे एकता ने लिखा- "साथ ही ये भी बताना चाहते हैं कि हमारा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था, न ही मीडिया का अनादर करने की कोई  सोच। हमारी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' 26 जुलाई को रिलीज होने वाली है। हम मीडिया से आग्रह करते हैं कि इस एक घटना के कारण फिल्म के रिलीज और कवरेज में कोई बाधा न डालें।

Image result for ekta judge mental hai kya

आपको बता दें कि कंगना की बहन रंगोली ने भी ट्विटर पर मीडिया के खिलाफ कई आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है। साथ ही कंगना ने भी इस पर बहन का पूरा सपोर्ट किया। जिस कारण मीडिया ने उनकी फिल्म को बायकॉट करने का फैसला लिया था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.